![]()
Bhopal , 6 नवंबर . कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के ‘वोट चोरी’ के आरोपों पर Madhya Pradesh के Chief Minister मोहन यादव ने Thursday को पलटवार किया. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को नेता प्रतिपक्ष पद की गरिमा का ध्यान रखना चाहिए.
दरअसल राहुल गांधी ने Wednesday को Haryana विधानसभा चुनाव की मतदाता सूची की कई कमियां गिनाई थीं और चुनाव आयोग पर हमला बोला था.
इस पर Madhya Pradesh के Chief Minister मोहन यादव ने कहा कि जब बिहार में प्रथम चरण की वोटिंग हो रही है, ऐसे माहौल में Haryana चुनाव की बात निकालकर राहुल गांधी जनता को भ्रमित करने की कोशिश कर रहे हैं. उनकी बात किसी के गले उतरने वाली नहीं है.
पहले भी उन्होंने चुनाव आयोग और ईवीएम को लेकर भ्रम का माहौल बनाया था, जिसकी Supreme court में धज्जियां उड़ी थीं. मेरी यही सलाह है कि राहुल गांधी अपने पद की गरिमा का ध्यान रखें और ऐसी बातों से बचें.
Chief Minister मोहन यादव ने बिहार चुनाव के प्रथम चरण के मतदान को लेकर जनता से लोकतंत्र के इस पर्व में अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की. उन्होंने कहा, “मैं बिहार की जनता से अपील करता हूं कि लोकतंत्र के इस महायज्ञ में अपने मताधिकार का सही से उपयोग करें.
मोहन यादव ने कहा कि बिहार की जनता विकास चाहती है, इसलिए फिर एनडीए Government बनाने जा रही है.
Lok Sabha में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस लगातार मतदाता सूची पर सवाल उठा रहे हैं और यहां तक आरोप लगाए जा रहे हैं कि कई राज्यों की Government ही चुरा ली गई. इतना ही नहीं, कांग्रेस विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) को लेकर भी Government और चुनाव आयोग पर हमले बोल रही है.
–
एसएनपी/एसके/वीसी