दिल्ली में चार लोगों की मौत पर मोहन सिंह बिष्ट ने जताया दुख, कहा- सरकार लेगी एक्शन

नई दिल्ली, 2 मई . दिल्ली विधानसभा के उपाध्यक्ष मोहन सिंह बिष्ट ने शुक्रवार को तेज हवाओं के कारण द्वारका में पेड़ गिरने से हुई चार लोगों की मौत पर दुख व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार इस पर कार्रवाई करेगी और लोगों को राहत दिलाने का काम करेगी.

दिल्ली विधानसभा के उपाध्यक्ष मोहन सिंह बिष्ट ने से बात करते हुए कहा, “गरीब आदमी की झोपड़ी पर इस तरह पेड़ गिर जाए, तो कहीं न कहीं तो मन में दुख होता है. वास्तव में जहां वह पेड़ था, वह बहुत पुराना था और नहर के किनारे था, जिसके कारण वह उनकी झोपड़ी पर गिर गया. मैं मानता हूं कि राष्ट्रीय हरित न्यायाधिकरण (एनजीटी) की हर जगह पेड़ों की कटाई और छंटाई पर रोक रहती है, जिसके कारण ऐसी घटना घटी. हमारी सरकार इस पर कार्रवाई करेगी और लोगों को राहत दिलाने का काम करेगी.”

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने बारिश में सड़क पर जाकर स्थिति का जायजा लिया. मोहन सिंह बिष्ट ने इस कदम को सराहनीय कदम बताया. उन्होंने कहा, “मुख्यमंत्री जनता के प्रति जवाबदेह हैं और जब ऐसी जवाबदेह मुख्यमंत्री हो तो निश्चित रूप से समस्याओं का समाधान होगा. ढाई महीने के सरकार के कार्यकाल में मुख्यमंत्री जिस प्रकार सड़कों पर घूम रही हैं और समस्याओं का समाधान तुरंत कर रही हैं, मैंने अपने 27 साल के राजनीतिक सफर में ऐसी मुख्यमंत्री नहीं देखी हैं. मैं उनका आभार जताता हूं और भगवान से प्रार्थना करता हूं कि उनका स्वास्थ्य अच्छा रहे, ताकि वे इसी तरह से दिल्ली की जनता की समस्याओं का समाधान करती रहें.”

पूर्व सीएम आतिशी के जलभराव वाले पोस्ट पर विधानसभा उपाध्यक्ष मोहन सिंह बिष्ट ने पलटवार किया. उन्होंने कहा, “मैं आतिशी से पूछना चाहता हूं कि ढाई महीने में पूरी दिल्ली को ठीक किया जा सकता है? यदि इसमें कहीं न कहीं कोई दोषी है तो वह 11 साल शासन करने वाली दिल्ली की पूर्ववर्ती आम आदमी पार्टी की सरकार है, जिसने अपने कार्यकाल में कुछ नहीं किया. अब वही काम हमारी मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता कर रही हैं, जो सड़क पर जाकर दौरा करती हैं और तुरंत समाधान करती हैं. मैं इतना ही कहूंगा कि दिल्ली के लोगों ने हम पर जो विश्वास किया है, उन्हें किसी भी तरह से परेशान होने नहीं देंगे.”

एफएम/एएस