New Delhi, 16 अगस्त . भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने एनसीईआरटी की पाठ्यपुस्तकों में India के विभाजन से संबंधित बदलावों को लेकर Lok Sabha में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी की तीखी आलोचना की. भाटिया ने राहुल गांधी की विचारधारा की तुलना Pakistan के संस्थापक मोहम्मद अली जिन्ना से करते हुए कहा कि दोनों की सोच समान है और वे एक-दूसरे के पर्याय बन गए हैं.
Saturday को मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने एनसीईआरटी की पाठ्यपुस्तकों में हाल के बदलावों, विशेष रूप से India के विभाजन पर एक नए मॉड्यूल के शामिल होने की बात उठाई. उन्होंने दावा किया कि इस मॉड्यूल में विभाजन की जिम्मेदारी तीन पक्षों, मोहम्मद अली जिन्ना, कांग्रेस और लॉर्ड माउंटबेटन, पर डाली गई है. इस सच्चाई के सामने आने पर सबसे पहले दर्द राहुल गांधी के नेतृत्व वाली कांग्रेस पार्टी को हुआ है. ‘जिन्ना’ और राहुल, दोनों की सोच एक जैसी है, दोनों एक-दूसरे के पर्याय बन गए हैं.
उन्होंने कहा कि हम सभी जानते हैं कि ‘अखंड भारत’ का बंटवारा धर्म के आधार पर हुआ, जिसकी जड़ में मोहम्मद अली जिन्ना की जहरीली सोच थी, और कांग्रेस, विशेष रूप से राहुल गांधी, उसी तुष्टिकरण और सांप्रदायिकता की नीति को अपनाते हैं.
भाटिया ने कहा कि जिन्ना धर्म के आधार पर आरक्षण और शरिया कानून की वकालत करते थे और कांग्रेस भी इसी दिशा में देश को चलाने में विश्वास रखती है, जबकि भाजपा संविधान के आधार पर शासन में विश्वास करती है.
उन्होंने यह भी पूछा कि विभाजन के लिए कौन जिम्मेदार था और क्या किसी Political दल की महत्वाकांक्षा राष्ट्रीय हितों पर भारी पड़ी?
उन्होंने कहा कि जब एनसीईआरटी की किताबों में विभाजन की सच्चाई लिखी होती है, तो कांग्रेस पार्टी ध्यान भटकाने की कोशिश करती है. लेकिन, उनसे जरूर पूछा जाएगा, इधर-उधर की बातें मत करो, हमें बताओ कि विभाजन क्यों हुआ? हमें बताओ कि यह फैसला किसने लिया था, वह कौन सी पार्टी थी, वे कौन से नेता थे, जिन्होंने तय किया कि विभाजन होगा?
भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि पीएम मोदी ने लाल किले से स्वतंत्रता दिवस के अपने भाषण में आरएसएस की प्रशंसा की, जिससे देश के करोड़ों लोग गर्व महसूस कर रहे हैं. राहुल गांधी को इतिहास पढ़ना चाहिए, क्योंकि पूर्व Prime Minister जवाहरलाल नेहरू ने 1963 की गणतंत्र दिवस परेड में आरएसएस को आमंत्रित किया था.
उन्होंने दावा किया कि भारत-चीन युद्ध में आरएसएस ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, जबकि कांग्रेस ने गद्दारी की. भाटिया ने यह भी कहा कि आरएसएस India की विरासत को मजबूत करता है. उस पर सवाल उठाने वाले कांग्रेस के आरोपों में कोई सच्चाई नहीं है. अनुच्छेद 370 को हटाना, GST लागू करना, राम मंदिर का निर्माण, और युवाओं के लिए रोजगार के अवसर पैदा करना, सभी मोदी Government की उपलब्धियां हैं.
उन्होंने कहा कि जब भी पीएम मोदी कोई वचन देते हैं, तो उसे पूरा करते हैं. उनकी ‘विकसित India योजना’ की युवाओं ने सराहना की है. इन उपलब्धियों से राहुल गांधी को दर्द होता है.
–
डीकेएम/एबीएम