छांगुर बाबा पर मोहम्मद अहमद ने लगाया धमकी और धोखाधड़ी का आरोप

पिंपरी चिंचवड, 17 जुलाई . छांगुर बाबा और उसके साथियों पर मोहम्मद अहमद ने Mumbai में लोनावला में 1 लाख 87 हजार स्क्वायर फीट जमीन के सौदे को लेकर गंभीर आरोप लगाए हैं. अहमद का कहना है कि छांगुर बाबा ने उन्हें धमकाया और डराया, जिसके चलते वह अब पुणे पुलिस में शिकायत दर्ज कराने जा रहे हैं.

मोहम्मद अहमद के अनुसार, साल 2023 में उन्होंने लोनावला की जमीन का सौदा छांगुर बाबा के साथ 16 करोड़ 50 लाख रुपए में किया था. इसके लिए एक रजिस्टर्ड एग्रीमेंट भी हुआ था और छांगुर बाबा ने 49 लाख रुपए का शुरुआती भुगतान किया. लेकिन, 12 महीने की अवधि पूरी होने से पहले ही छांगुर बाबा ने बाकी रकम देने में टाल-मटोल शुरू कर दिया.

जब अहमद को छांगुर बाबा की मंशा समझ में आई, तो उन्होंने तुरंत पुणे की वडगांव मावल अदालत में इस सौदे के एग्रीमेंट को रद्द करने के लिए केस दायर किया. लेकिन, छांगुर बाबा इस जमीन को किसी भी कीमत पर हासिल करना चाहता था. इसके लिए उसने उत्तर प्रदेश पुलिस में मोहम्मद अहमद के खिलाफ झूठे मामले दर्ज करने की साजिश रची, लेकिन सबूतों के अभाव में पुलिस ने उसका साथ नहीं दिया.

छांगुर बाबा ने कुछ गुंडों की मदद से अहमद को धमकाने और डराने की कोशिश भी की. उस समय छांगुर बाबा के डर के कारण अहमद ने कोई शिकायत दर्ज नहीं की थी. अब, जबकि छांगुर बाबा के खिलाफ कई पुलिस थानों में मामले दर्ज हो चुके हैं, मोहम्मद अहमद ने पुणे पुलिस में शिकायत दर्ज करने का फैसला किया है.

अहमद ने छांगुर बाबा के करीबी सहयोगियों आबिद रब्बानी और समीर श्रीवास्तव पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने दावा किया कि ये लोग छांगुर बाबा की काली कमाई और धर्मांतरण के मामलों में शामिल हैं और अपनी पहचान छुपा रहे हैं.

एएसएच/एबीएम