मोहाली पुलिस ने चार गैंगस्टर क‍िए गिरफ्तार, हथियार बरामद

चंडीगढ़, 28 अप्रैल . मोहाली पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए चार गैंगस्टरों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की. पुलिस ने इनके कब्जे से एक पिस्तौल और एक कट्टा भी बरामद किया है. यह गिरफ्तारी हाल ही में सेक्टर 76 में हुई एक बड़ी घटना की जांच के दौरान की गई.

कुछ दिन पहले मोहाली के सेक्टर 76 इलाके में कुछ अज्ञात व्यक्तियों ने एक गाड़ी पर पेट्रोल डालकर उसे आग के हवाले कर दिया था. इस वारदात का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ था, जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई शुरू की थी. सोमवार को मोहाली पुलिस की ओर से एक प्रेस वार्ता कर जानकारी दी गई कि इस घटना को सफलतापूर्वक सुलझा लिया गया है.

पुलिस के अनुसार, जांच के दौरान जो वीडियो फुटेज सामने आए थे, उनसे आरोपियों की पहचान की गई और फिर उन्हें दबोच लिया गया.

पुलिस ने बताया कि गाड़ी जलाने की घटना की जांच करते हुए चार गैंगस्टरों को गिरफ्तार किया गया. उनके पास से एक पिस्तौल और एक कट्टा भी बरामद किया गया है. यह आरोपी किसी बड़ी आपराधिक साजिश को अंजाम देने की फिराक में थे.

पुलिस के मुताबिक, इन गैंगस्टरों के खिलाफ पहले से भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं और अब आगे इनसे पूछताछ कर इनके नेटवर्क और अन्य साथियों के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है.

इससे पहले 22 अप्रैल को अमृतसर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर नाकाबंदी कर लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े चार युवकों को गिरफ्तार किया था. उनके पास से पांच पिस्तौल और कई जिंदा कारतूस बरामद किए गए थे.

गिरफ्तार युवकों की पहचान शिवम, जशनदीप, नवदीप, और उज्ज्वल के रूप में हुई थी. पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया कि यह एक बड़ी कामयाबी है, क्योंकि ये युवक हत्या की साजिश रच रहे थे, लेकिन समय रहते पकड़े गए.

डीएससी/