
चंडीगढ़ . पंजाब सरकार पिछले साल पांच जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक को कई वरिष्ठ अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी कर रही है. इस मामले की जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट की ओर से नियुक्त समिति की रिपोर्ट में कई वरिष्ठ के नाम हैं.
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने दो दिन पहले राज्य सरकार से इस संबंध में कार्रवाई रिपोर्ट (एटीआर) मांगी थी. पंजाब के मुख्य सचिव विजय कुमार जंजुआ ने बताया कि शीर्ष कोर्ट की समिति की रिपोर्ट के आधार पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी. प्रधानमंत्री की सुरक्षा के मामले में देरी नहीं होगी.
केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने पंजाब के मुख्य सचिव से कार्रवाई रिपोर्ट पेश करने के लिए कहा है, जिसमें दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई में देरी का जवाब भी देना होगा. मुख्य सचिव ने कहा, ‘जब गृह मंत्रालय ने पत्र लिखा, तब मैं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की अमृतसर यात्रा में व्यस्त था. हम केंद्र को कार्रवाई के बारे में जानकारी देंगे.’