![]()
Mumbai , 24 अक्टूबर . Maharashtra के राजभवन में Friday को Prime Minister Narendra Modi के जीवन पर लिखी पुस्तक ‘मोदीज मिशन’ का विमोचन हुआ. वकील और लेखक बर्जिस देसाई ने इस बुक को लिखा है. Maharashtra के Governor आचार्य देवव्रत और Chief Minister देवेंद्र फडणवीस ने इस पुस्तक का विमोचन किया.
Chief Minister एकनाथ फडणवीस ने पुस्तक विमोचन समारोह में कहा कि मैं ‘मोदीज मिशन’ के लिए बर्जिस देसाई को बधाई देता हूं. यह पुस्तक अन्य पुस्तकों से एकदम अलग है. इस पुस्तक में मोदी के हर पहलुओं को समाहित करने का प्रयास किया गया है. इस बुक में यह कहा गया है कि एक व्यक्ति कैसे तैयार होता है. मोदी ने 9 साल की उम्र में समझा कि कैसे उनका परिवार पलता है. वे रामकृष्ण मिशन और हिमालय तक गए. उन्होंने जीवन के मिशन को ढूंढने का प्रयास किया.
फडणवीस ने कहा कि पीएम मोदी ने आरएसएस के प्रचारक के रूप में देश के लिए काम किया और फिर वे राजनीति में आ गए. पीएम मोदी Chief Minister और Prime Minister बने. Chief Minister ने कहा कि जब मोदी 2047 के विकसित India की बात करते हैं तो इसके लिए वे काम कर रहे हैं. उन्होंने रक्षा क्षेत्र में भी काम किए. मैं लेखक बर्जिस देसाई को मोदी के जीवन और उनके कार्यों को कम शब्दों में समाहित करने के लिए बधाई देता हूं.
डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा कि इससे पहले भी मोदी के जीवन पर कई किताबें लिखी गईं. उनके जीवन पर एक हिंदी फिल्म भी बनी है, लेकिन आज का कार्यक्रम अलग है. पीएम मोदी के व्यक्तित्व को हम एक किताब में समेट नहीं सकते हैं. मोदी ने 11 सालों में असंभव कार्यों को करके दिखाया. मोदी का प्रवास आसान नहीं है, ये बहुत कठिनाइयों और संघर्ष से भरा हुआ. मेहनत का दूसरा नाम मोदी है. बर्जिस देसाई ने दुनिया के सामने मोदी के कार्यों को रखा, इसके लिए मैं उन्हें बधाई देता हूं.
उपChief Minister ने कहा कि करोड़ों लोगों के जीवन में बदलाव लाने का काम पीएम मोदी ने किया. मोदी पहले ऐसे Prime Minister हैं, जिन्होंने Pakistan को मुंहतोड़ जवाब दिया. विदेशों में India का डंका बज रहा है. India की अर्थव्यवस्था 11वें से 4वें नंबर पर आ गई और हम 3वें नंबर का सपना देख रहे हैं. उन्होंने किसानों के जीवन में भी बदलाव लाया और 25 करोड़ लोगों को गरीबी से बाहर निकालने का काम किया. पीएम मोदी ने देश की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाकर सम्मान देने का काम किया. देश का विकास तेजी से हो रहा है. 11 सालों में एक भी भ्रष्टाचार के आरोप नहीं लगे. वे बेदाग Prime Minister हैं. मोदी के 11 सालों का कार्यकाल तो सिर्फ एक टेलर है, पिक्चर अभी बाकी है. देश के साथ हर व्यक्ति में बदलाव आया है. उन्होंने सभी लोगों से ‘मोदीज मिशन’ किताब पढ़ने की अपील की.
–
डीकेपी/