मोदी की गारंटी का मतलब गारंटी पूरी होने की गारंटी : भाजपा

नई दिल्ली, 18 जनवरी . दिल्ली के विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर तमाम राजनीतिक पार्टियों ने चुनाव अभियान तेज कर दिया है. आम आदमी पार्टी जहां रोजाना नई-नई घोषणा कर रही है, तो वहीं कांग्रेस भी दिल्ली में अपनी जमीन तलाश रही है. इन दोनों पार्टियों के अलावा सरकार बनाने का दावा कर रही भाजपा के प्रत्याशी लगातार अपने चुनावी क्षेत्र में लोगों से रूबरू हो रहे हैं और संकल्प पत्र के बारे में बता रहे हैं.

गांधीनगर विधानसभा क्षेत्र में भाजपा उम्मीदवार अरविंदर सिंह लवली ने कहा कि दिल्ली के लोग वर्तमान सरकार को बदलने का इंतजार कर रहे हैं. अब 5 फरवरी को दिल्ली की जनता इस सरकार को बदलने के लिए वोट करेगी. दिल्ली में आज कहीं भी जाएं, सीवर, टूटी सड़कें, पीने का गंदा पानी सहित अन्य समस्या है, जिनका हल बीते 10 सालों में नहीं निकाला गया. अब महिलाओं को किसी धोखे में आने की जरूरत नहीं है. क्योंकि भाजपा के संकल्प पत्र में महिलाओं को हर माह 2500 रुपये देना का ऐलान किया गया है. यह पीएम मोदी की गारंटी है, हम जो कहते हैं, वह पूरा करते हैं. केजरीवाल पंजाब में घोषणा करते हैं, लेकिन पूरा नहीं करते हैं.

दिल्ली के किराएदारों को मुफ्त पानी और बिजली देने के आप के वादे पर बिजवासन विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार कैलाश गहलोत ने कहा कि 2015 से अब तक आम आदमी पार्टी की सरकार थी. केजरीवाल मुख्यमंत्री थे. अगर उन्हें बिल माफ करने थे, तो उन्होंने पहले क्यों नहीं किया. चुनाव का वक्त है, मैं समझ सकता हूं कि वो क्यों वादे कर रहे हैं. लेकिन दिल्ली की लोग अब समझ गए हैं कि ये सिर्फ चुनावी वादे हैं.

ओखला विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी मनीष चौधरी ने कहा कि आज करीब 300 महिलाएं, जिनमें ज्यादातर मुस्लिम समुदाय की बहने थीं, भाजपा में शामिल हुई हैं. मैं बहुत खुश हूं और उन्होंने मुझ पर जो विश्वास दिखाया है, उस व‍िश्‍वास पर मैं खरा उतरूंगा.

नई दिल्ली विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार प्रवेश वर्मा ने कहा कि पिछले 11 सालों में दिल्ली की सरकार ने न केवल भ्रष्टाचार किया है, बल्कि शहर को पूरी तरह बर्बाद कर दिया. उन्होंने दिल्ली के लोगों को झूठ के जाल में फंसाया, झूठे वादे किए और उन्हें धोखे में रखा. इसी हथकंडे का इस्तेमाल करते हुए उन्होंने पंजाब में भी झूठ फैलाकर सरकार बना ली. आज दिल्ली और पंजाब दोनों बर्बादी की स्थिति में हैं.

आर.के.पुरम विधानसभा से भाजपा उम्मीदवार अनिल शर्मा ने कहा कि पहले किराएदारों को मुफ्त सुविधाएं देने का वादा किया था, लेकिन कुछ नहीं किया. हर बार वह कुछ नया ऐलान करते हैं. इस सीट से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी की हार 100 प्रतिशत तय है.

डीकेएम/