भाजपा के राष्ट्रीय अधिवेशन में आकर्षण का केंद्र रहा ‘मोदी स्टोरी’ स्टॉल, जानें क्या थी खासियत

नई दिल्ली, 19 फरवरी . भाजपा का राष्ट्रीय अधिवेशन दो दिनों तक दिल्ली के प्रगति मैदान स्थित भारत मंडपम में आयोजित हुआ. अधिवेशन में ‘मोदी स्टोरी’ स्टॉल लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र रहा. इस स्टॉल में पीएम मोदी के जीवन के खास पलों को दर्शाया गया. गुजरात से दिल्ली तक के उनके राजनीतिक संघर्ष और सफर की झलक यहां देखने को मिली.

‘मोदी स्टोरी’ स्टॉल में बीजेपी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने जाकर पार्टी के साथ अपने अनुभव को साझा किया. महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी सोशल मीडिया एक्स पर अपनी फोटो शेयर करते हुए लोगों से पीएम के जीवन से जुड़ी अनकही कहानियां जानने का अनुरोध किया था. यह ‘मोदी स्टोरी’ स्टॉल तभी से चर्चा में बना हुआ था.

‘मोदी स्टोरी’ स्टॉल के बारे में जानकारी साझा करते हुए पार्टी के झांसी के जिला महामंत्री ने बताया की पीएम मोदी ने हर तबके के लिए कार्य किये हैं. वहीं इसको लेकर महाराष्ट्र के बीजेपी युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष ने अपनी बात साझा करते हुए कहा की पीएम के साथ काम करके यह महसूस होता है कि निचले तबके का कार्यकर्ता भी भविष्य में आगे बढ़ सकता है.

वहीं दिल्ली के निर्मल शर्मा ने बताया की पाीएम मोदी के स्टॉल ‘मोदी की स्टोरी’ के जरिए उनके जीवन के बारे में जानने का मौका मिला.

बता दें कि ‘मोदी स्टोरी’ नाम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर एक पोर्टल है. यह पोर्टल पीएम मोदी के जीवन पर आधारित प्रेरक कहानियों को साझा करता है.

जीकेटी/