New Delhi, 25 सितंबर . India के पूर्व मुख्य सूचना आयुक्त आर. के. माथुर ने कहा कि Prime Minister Narendra Modi के नेतृत्व में ‘मेक इन इंडिया’ केवल एक नारा नहीं रहा, बल्कि यह राष्ट्रीय मिशन के रूप में विकसित होकर India की विकास यात्रा का नया अध्याय बन गया है. उन्होंने इसे आत्मनिर्भरता, युवाओं के लिए अवसर और India की वैश्विक शक्ति बनने की दिशा में निर्णायक कदम बताया.
माथुर ने ‘मोदी स्टोरी’ में साझा अनुभवों के दौरान कहा कि दशकों तक देश के रक्षा और औद्योगिक क्षेत्र में पुरानी व्यवस्थाएं और लंबी देरी सबसे बड़ी बाधा रही थीं. Prime Minister मोदी ने सत्ता संभालते ही इस जड़ता को तोड़ने का काम किया और साहसिक सुधारों की शुरुआत की. रक्षा उत्पादन को सर्वोच्च प्राथमिकता दी गई. ऑर्डिनेंस फैक्ट्रियों को निगमित कर उन्हें नई ऊर्जा और प्रतिस्पर्धा का अवसर मिला.
उन्होंने कहा कि खरीद प्रणाली (प्रोक्योरमेंट) में बड़े बदलाव किए गए, जिसमें भारतीय उत्पादों को प्राथमिकता दी गई. विदेशी निवेश के दरवाजे खोले गए ताकि देश में नई तकनीक और रोजगार आ सकें. इसके साथ ही रेलवे का आधुनिकीकरण, नए औद्योगिक गलियारों का निर्माण, इलेक्ट्रॉनिक्स व अंतरिक्ष क्षेत्र में उत्पादन को बढ़ावा और नवीकरणीय ऊर्जा पर जोर दिया गया.
माथुर के अनुसार, Prime Minister मोदी ने ‘मेक इन इंडिया’ को केवल उद्योग तक सीमित नहीं रखा, बल्कि इसे आत्मनिर्भर India का प्रतीक और राष्ट्रीय गौरव की भावना से जोड़ा. यह अभियान अब एक आंदोलन के रूप में विकसित हुआ है, जिसमें युवाओं को रोजगार और उद्यमिता के अवसर मिल रहे हैं.
उन्होंने कहा कि आज India न सिर्फ रक्षा उत्पादन में आत्मनिर्भर हो रहा है, बल्कि वैश्विक आपूर्ति श्रृंखला में भी अपनी अहम जगह बना रहा है. देश की अर्थव्यवस्था में उद्योगों का योगदान बढ़ा है और India दुनिया की उभरती हुई औद्योगिक शक्ति के रूप में अपनी पहचान मजबूत कर रहा है.
आर. के. माथुर ने कहा, “Prime Minister Narendra Modi ने ‘मेक इन इंडिया’ के जरिए India की विकास गाथा को पुनर्परिभाषित किया है. यह सिर्फ नीति नहीं, बल्कि आत्मनिर्भरता और भविष्य के वैश्विक नेतृत्व की दिशा में India का संकल्प है.”
–
डीएससी/