देवरिया, 31 दिसंबर . उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने मंगलवार को देवरिया से ‘संविधान अधिकार यात्रा’ की शुरुआत की. उन्होंने कहा कि निषाद समाज के लोगों को इस यात्रा के माध्यम से संविधान द्वारा दिए गए अधिकारों को लेकर जागरूक किया जाएगा. निषाद समाज को एससी आरक्षण दिलाने का संकल्प मोदी जी पूरा करेंगे. समाज के लोगों को अपना अधिकार जागरूकता दिखाकर लेना है.
कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने कहा कि संविधान में हर प्रकार के अधिकार दिए गए हैं. संविधान ने वोट डालने का, विकास करने का, सुरक्षा का अधिकार दिया है. संविधान में कमजोर वर्गों को आरक्षण की व्यवस्था दी गई है. उन्होंने कहा, “बड़ा घोड़ा और छोटा घोड़ा एक साथ रहेगा तो बड़ा घोड़ा छोटे घोड़े का हिस्सा खा जाएगा. आरक्षण की व्यवस्था की संविधान की सूची बनी, उसमें सूचीबद्ध किया गया है. उनको सम्मान, सुरक्षा, समृद्धि दी जाएगी.”
मंत्री ने कहा कि कमजोर लोग सरकारी नौकरी प्राप्त कर सकते हैं, उनका सम्मान सुरक्षित है, उसकी नौकरी सुरक्षित है, उनका हिस्सा सुरक्षित है, उनका विकास सुरक्षित है, समृद्धि सुरक्षित है. जो जातियां सत्ता में रहीं वे पावरफुल हो गईं तो इनको उपेक्षित रखा और पता ही नहीं चलने दिया कि संविधान क्या है? साल 1991 तक तो ठीक था, लेकिन 1991 में ओबीसी की लिस्ट बनी, उसमें धोखे से इन लोगों ने उनकी उपजातियों को पिछड़ों में डाल दिया. साल 2015 में मैंने आंदोलन किया. रेल रोका. मैंने पिछली सरकारों को कहा कि गलत है, संविधान से जो मिला, वह क्यों छीन रहे हो, हम संविधान से सुरक्षित हैं.
उन्होंने कहा कि हम इन्हें जागरूक कर रहे हैं. इनसे कह रहे हैं कि संविधान में मिला हक है, ले लो और मोदी जी सब दे रहे हैं, बड़े-बड़े काम किए हैं, धारा 370 खत्म किया, राम मंदिर बनाकर दिया, महिलाओं को आरक्षण दिया.
–
विकेटी/एबीएम/एकेजे