मोदी सरकार का 11 साल का कार्यकाल राष्ट्र निर्माण की मिसाल : बांसुरी स्वराज

New Delhi, 20 जून . भारतीय जनता पार्टी की सांसद बांसुरी स्वराज ने Friday को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में मोदी Government के 11 साल के कार्यकाल की व्याख्या की. उन्होंने Government के कार्यकाल को “राष्ट्र के मूल निर्माण का दौर” बताया. बांसुरी स्वराज ने कहा कि आज विदेशों में India की धाक बढ़ी है. भारतीय नागरिकों को अन्य देशों में आज सम्मान की नजरों से देखा जाता है. India में हुए विकास की बात करते हुए उन्होंने कहा कि इंफ्रास्ट्रक्चर में एक बड़ी क्रांति आई है.

बांसुरी स्वराज ने कहा, “2014 से पहले कश्मीर में तिरंगा फहराना भी चुनौतीपूर्ण था, लेकिन आज हालात बदल चुके हैं. आज हम गर्व से देख सकते हैं कि चिनाब ब्रिज जैसे विशाल निर्माण कार्य पूरे हुए हैं और Prime Minister Narendra Modi वहां तिरंगा लेकर नजर आए. ये सिर्फ विकास के प्रतीक नहीं हैं, बल्कि India के आत्मसम्मान और मनोबल के भी प्रतीक हैं.”

मोदी Government की सुरक्षा नीति पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि Government ने 2026 तक India को नक्सलवाद से पूर्णतः मुक्त करने का लक्ष्य रखा है और अब तक 60 से अधिक जिले नक्सलवाद से मुक्त हो चुके हैं. बांसुरी स्वराज ने आतंकवाद के खिलाफ Government की ‘जीरो टॉलरेंस’ नीति को भी रेखांकित किया.

BJP MP ने कहा, “जब-जब Pakistan प्रायोजित आतंकवाद ने India पर हमला किया, तब-तब हमारी सेनाओं ने पीएम Narendra Modi के नेतृत्व में उसका मुंहतोड़ जवाब दिया. चाहे सर्जिकल स्ट्राइक हो या हाल ही में सफल हुआ ऑपरेशन सिंदूर, India ने दिखाया है कि हम अपनी सुरक्षा को लेकर कोई समझौता नहीं करते.”

बांसुरी स्वराज ने हाल में हुई कूटनीतिक पहल का उल्लेख करते हुए कहा कि India ने Political विचारधाराओं की भिन्नता को पीछे छोड़ते हुए सभी दलों के सांसदों को अंतरराष्ट्रीय मंचों पर India का प्रतिनिधित्व करने के लिए विदेश भेजा. उन्होंने कहा, “हर सांसद ने India की एकता की बात की. ये हमारे लिए एक बड़ी खुशी है.”

कोविड महामारी के समय मोदी Government की नीति की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि India ने कई देशों को मुफ्त वैक्सीन भेजी, जो उन देशों के लिए संजीवनी बूटी साबित हुई. प्रेस वार्ता के अंत में बांसुरी स्वराज ने कहा कि “पीएम मोदी के नेतृत्व में India सिर्फ विकास नहीं कर रहा, बल्कि वैश्विक मंच पर एक जिम्मेदार शक्ति के रूप में उभर रहा है. 11 सालों में जो कुछ भी बदला है, वो सिर्फ नीतियां नहीं, बल्कि India के आत्मविश्वास और दृष्टिकोण का बदलाव है.”

डीसीएच/एएस