झुग्गी वासियों के लिए घर बना रही मोदी सरकार : रामवीर सिंह बिधूड़ी

नई दिल्ली, 19 जनवरी . आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर कहा कि हमें जमीन दीजिए हम झुग्गी वालों के लिए घर बनाएंगे. केजरीवाल के पत्र पर दक्षिणी दिल्ली के सांसद रामवीर सिंह बिधूड़ी ने तल्ख टिप्पणी की.

सांसद रामवीर सिंह बिधूड़ी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि दिल्ली में झुग्गी वासियों के लिए घर बनाने का कार्य पहले से ही भारतीय जनता पार्टी की मोदी सरकार कर रही है. सरकार पहले ही झुग्गी वासियों को फ्लैट दे चुकी है और आगे भी हम इस दिशा में काम करेंगे.

उन्होंने दावा किया कि लगभग 10 हजार फ्लैट बनकर तैयार हो चुके हैं और सरकार इन फ्लैट्स को झुग्गी वासियों को देने के लिए आगे बढ़ रही है. मोदी सरकार की योजनाओं का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि पीएम मोदी की सरकार ने अब तक 6.30 लाख झुग्गीवासियों को पक्के फ्लैट दे दिए हैं. इसके अलावा, 11 करोड़ शौचालय भी बनाए गए हैं. जिनके पास पक्का घर नहीं है, उन्हें पक्का घर भी प्रदान किया जाएगा.

बिधूड़ी ने कहा कि दिल्ली में भाजपा की सरकार बनने के बाद झुग्गी वासियों को राशन कार्ड, ओल्ड पेंशन, आयुष्मान भारत योजना और प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लाभ मिलेगा. केजरीवाल के दावों पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल को 10 साल का समय मिला, लेकिन वह कुछ नहीं कर पाए. अब जो काम वह कर रहे हैं, वह प्रधानमंत्री मोदी के मार्गदर्शन में दिल्ली में भाजपा की सरकार करेगी.

उन्होंने कहा कि केजरीवाल ने हाल ही में भाजपा कार्यकर्ताओं पर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की. केजरीवाल को इसके लिए माफी मांगनी चाहिए. उन्होंने अपने ड्राइवर से कहा कि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं और मतदाताओं को गाड़ी से कुचल दिया जाए. यह निंदनीय है. उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए.”

पीएसके/