मोदी सरकार ने किसानों के हित में लिए ऐतिहासिक निर्णय: केदार कश्यप

सतना, 7 अगस्त . छत्तीसगढ़ के वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री केदार कश्यप ने किसानों को देश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ बताते हुए उनकी उन्नति को राष्ट्रीय समृद्धि का आधार करार दिया.

उन्होंने Madhya Pradesh के सतना में आयोजित एक कार्यक्रम में कहा कि Prime Minister Narendra Modi के नेतृत्व में किसानों के हित में लगातार ऐतिहासिक निर्णय लिए जा रहे हैं. हाल ही में Prime Minister किसान सम्मान निधि की राशि जारी की गई, जिससे देशभर के करोड़ों किसानों को सीधा लाभ मिला है.

मंत्री केदार कश्यप ने कहा, “किसानों की उन्नति ही देश की आर्थिक समृद्धि का आधार है. हमारे किसान जितने सशक्त और समृद्ध होंगे, उतनी ही मजबूत हमारी जीडीपी होगी.”

उन्होंने जोर देकर कहा कि केंद्र Government की नीतियां और योजनाएं किसानों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए निरंतर कार्य कर रही हैं. उन्होंने बताया कि इन नीतियों के कारण ही किसानों की आय में वृद्धि हुई और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को नई गति मिली है.

केदार कश्यप ने Prime Minister मोदी की दूरदर्शी नीतियों की सराहना करते हुए कहा, “जब Narendra Modi ने 2014 में देश की बागडोर संभाली थी, तब India की जीडीपी वैश्विक स्तर पर 11वें स्थान पर थी. उनकी नीतियों और सुधारों के परिणामस्वरूप आज India विश्व की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है.”

उन्होंने यह भी विश्वास जताया कि आने वाले वर्षों में India की आर्थिक स्थिति और सुदृढ़ होगी, जिससे वैश्विक मंच पर देश का कद और ऊंचा होगा.

मंत्री ने छत्तीसगढ़ Government की ओर से किसानों के लिए किए जा रहे प्रयासों का भी जिक्र किया. उन्होंने बताया कि राज्य Government ने किसानों को उन्नत बीज, सस्ते ऋण और आधुनिक कृषि तकनीकों तक पहुंच सुनिश्चित करने के लिए कई योजनाएं लागू की हैं. इसके अतिरिक्त, सिंचाई सुविधाओं का विस्तार और फसल बीमा जैसी योजनाओं ने किसानों को जोखिमों से सुरक्षा प्रदान की है.

केदार कश्यप ने कहा कि केंद्र और राज्य Government किसानों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने किसानों से आह्वान किया कि वे नई तकनीकों और योजनाओं का लाभ उठाएं ताकि उनकी उत्पादकता एवं आय में और वृद्धि हो. मोदी Government की नीतियों और छत्तीसगढ़ Government के प्रयासों से न सिर्फ किसानों का भविष्य उज्ज्वल होगा, बल्कि देश की आर्थिक प्रगति भी अभूतपूर्व गति से आगे बढ़ेगी.

उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के नेतृत्व में नक्सलवाद का सफाया हो रहा है. हमारी Government नक्सलवाद को पूरे देश से खत्म करने के लिए संकल्पित है. नक्सल से किसी ने अपने भाई को खोया तो किसी ने अपने पति को और यह दौर लंबे समय तक चला. इस त्रासदी को सभी लोगों ने झेला. नक्सलियों ने मेरे छोटे भाई की हत्या कर दी. अब नक्सलवाद से मुक्ति का सपना साकार हो रहा है. 31 मार्च 2026 तक पूरे देश से नक्सलवाद को खत्म कर दिया जाएगा.

एकेएस/डीकेपी