‘मोदी अर्काइव’ ने पीएम मोदी और विजय रूपाणी की पुरानी तस्वीरें शेयर की, लिखा – ‘दशकों से कंधे से कंधा मिलाकर’

New Delhi, 13 जून . गुजरात के Ahmedabad में Thursday को हुए विमान हादसे में गुजरात के पूर्व Chief Minister विजय रूपाणी का भी निधन हो गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके निधन पर गहरा शोक प्रकट किया है. इसी बीच, पीएम मोदी और विजय रूपाणी की पुरानी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर ‘मोदी अर्काइव’ नाम के हैंडल से Friday शाम पीएम मोदी और विजय रूपाणी की तस्वीरें शेयर की गईं. पोस्ट किए गए दशकों पुराने फोटो में पीएम मोदी और विजय रूपाणी एक साथ नजर आ रहे हैं.

‘एक्स’ हैंडल पर कुल चार तस्वीरें पोस्ट की गई हैं, जिनमें से एक में विजय रूपाणी पीएम मोदी को मिठाई खिलाते नजर आ रहे हैं. अन्य तस्वीरों में दोनों बड़े नेता साथ बैठे हुए दिख रहे हैं. पीएम मोदी और विजय रूपाणी की फोटो शेयर करते समय एक खास कैप्शन लिखा गया है – “दशकों से कंधे से कंधा मिलाकर – विजय रूपाणी और नरेंद्र मोदी.”

इससे पहले पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक भावुक संदेश साझा करते हुए विजयभाई के साथ अपने पुराने रिश्ते और उनके योगदान को याद किया था.

उन्होंने एक पोस्ट में लिखा, “मैंने और विजय भाई ने बतौर Chief Minister गुजरात के लिए बहुत काम किया था. उन्होंने कई ऐसे कदम उठाए, जिससे गुजरात की विकास दर में तेजी आई. जब वह गुजरात के Chief Minister थे, उन्होंने गुजरात की विकास यात्रा को आगे बढ़ाने के लिए कई कदम उठाए, जिनमें ‘ईज ऑफ लिविंग’ एक उल्लेखनीय कदम है. उनके साथ हुई मुलाकातें और चर्चाएं हमेशा याद रहेंगी. दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना. इस दुख की घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिवार और दोस्तों के साथ हैं.”

पीएम मोदी ने पोस्ट में लिखा, “उन्हें जो भी भूमिका सौंपी गई, उसमें उन्होंने खुद को साबित किया. चाहे वह राजकोट नगर निगम में हो, राज्यसभा सांसद के रूप में हो, गुजरात भाजपा अध्यक्ष के रूप में हो या State government में कैबिनेट मंत्री के रूप में और Chief Minister के रूप में, उन्होंने हमेशा एक अद्वितीय भूमिका निभाई.”

उल्लेखनीय है कि विजय रूपाणी ने अपने राजनीतिक करियर में कई महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाई. उन्होंने राजकोट नगर निगम से लेकर राज्यसभा सांसद, गुजरात भाजपा अध्यक्ष, State government में कैबिनेट मंत्री और गुजरात के Chief Minister के रूप में अपनी छाप छोड़ी.

एससीएच/एकेजे