बीजिंग, 7 मार्च . स्पेन के बार्सिलोना में चार दिवसीय मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (एमडब्ल्यूसी) – 2025 समाप्त हो गया. चीनी कंपनियों ने ‘ग्लोबल मोबाइल अवार्ड्स’ के कई पुरस्कार जीते.
चाइना मोबाइल, चाइना यूनिकॉम, चाइना टेलीकॉम, हुआवेई, जेडटीई, श्याओमी, बाइटडांस और कई अन्य चीनी कंपनियों ने 30वें ग्लोबल मोबाइल अवार्ड्स में कई पुरस्कार जीते. ग्लोबल मोबाइल पुरस्कार उन कंपनियों, व्यक्तियों या परियोजनाओं को मान्यता देने के लिए समर्पित हैं, जिन्होंने मोबाइल और डिजिटल क्षेत्र में उत्कृष्ट उपलब्धियां हासिल की हैं.
सम्मेलन के आयोजक, ग्लोबल सिस्टम फॉर मोबाइल कम्युनिकेशंस एसोसिएशन के सीईओ होंग याओचुआंग ने कहा कि इस वर्ष के सम्मेलन ने यह प्रदर्शित किया कि प्रौद्योगिकी विश्व को कैसे नया आकार दे रही है. एआई-संचालित नेटवर्क से लेकर स्मार्ट मोबिलिटी के भविष्य तक, यह सम्मेलन आने वाले वर्ष के लिए दिशा निर्धारित करेगा और ‘सम्मेलन में जो कुछ भी हुआ, वो यहीं नहीं रुकेंगे, बल्कि वास्तविक परिवर्तन लाएंगे.’
बताया गया है कि इस वर्ष के सम्मेलन में 1,200 से अधिक भाषण देने वाले विशिष्ट अतिथियों और उद्योग के नेताओं, 2,900 से अधिक प्रदर्शक और साझेदार शामिल हुए तथा 205 देशों और क्षेत्रों से 1 लाख 9 हजार लोगों ने सम्मेलन में भाग लिया. 56% प्रतिभागी मोबाइल संचार पारिस्थितिकी तंत्र के बाहर संबंधित उद्योगों से आए हैं.
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–
एबीएम/