ढाका, 14 अगस्त . बांग्लादेश में मॉब लिंचिंग का एक बड़ा मामला सामने आया है. रंगपुर जिले के तारागंज उपजिला क्षेत्र में चोरी के शक में दो लोगों की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई, जिसका वीडियो social media पर वायरल हो रहा है.
घटना रंगपुर के बुरिरहाट हाई स्कूल परिसर में हुई. मृतकों की पहचान घनीरामपुर क्षेत्र के रूपलाल दास (40) और मीठापुकुर उपजिला के प्रदीप दास (35) के रूप में हुई है. दोनों एक ही परिवार से थे.
‘ढाका ट्रिब्यून’ के मुताबिक Police घटनास्थल पर पहुंच गई थी, लेकिन कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं की. यहां तक कि Police डर के मारे वहां से चली गई. इसके बाद जब तक Police और सेना के जवानों से भरी गाड़ियां मौके पर पहुंचीं, तब तक रूपलाल दास की मौत हो चुकी थी और हिंसा में शामिल ज्यादातर लोग मौके से फरार हो चुके थे.
बांग्लादेश के प्रमुख अखबार ‘प्रोथोम अलो’ ने चश्मदीदों के हवाले से बताया कि इस हमले में 15-20 युवक सबसे आगे थे.
social media पर वायरल वीडियो में रूपलाल और प्रदीप को भीड़ से घिरा देखा गया. इस भीड़ में ज्यादातर युवक थे. जब Police ने लोगों को तितर-बितर करने की कोशिश की, तो भीड़ आक्रामक हो गई. तनाव बढ़ने पर Police दोनों घायलों को वहीं छोड़कर चली गई, जो पिटाई से अधमरे हो चुके थे.
Police के घटनास्थल से भाग जाने के बाद, भीड़ ने रूपलाल और प्रदीप पर लात-घूंसों, डंडों और रॉड के साथ बेरहमी से हमला करना शुरू कर दिया. इसके अलावा, चार-पांच युवकों ने रूपलाल की पीठ पर बार-बार लात मारी. इस बीच भीड़ हमलावरों को उकसा रही थी.
Police के मुताबिक, घायलों को तारागंज उपजिला हेल्थ कॉम्प्लेक्स ले जाया गया, जहां डॉक्टर्स ने रूपलाल को मृत घोषित कर दिया.
इसके बाद प्रदीप को रंगपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया, जहां Sunday तड़के उनकी मौत हो गई.
इस घटना के बाद रूपलाल की पत्नी भारती रानी ने तारागंज Police स्टेशन में हत्या का मामला दर्ज कराया. भारती रानी ने 500 से 700 लोगों पर इस घटना में शामिल होने का आरोप लगाया है.
Police ने इस मामले में अब तक चार लोगों को गिरफ्तार किया है. इनमें बालापुर से इबादत हुसैन, बुरिरहाट से अख्तरुल इस्लाम और रफीकुल इस्लाम, रहीमापुर से मिजानुर रहमान शामिल हैं.
–
आरएसजी/एबीएम