लातेहार, 10 मार्च . झारखंड के लातेहार में बकरी चुराने के आरोप में सलीम खान (40 वर्ष) नामक शख्स की पीट-पीटकर हत्या के मामले में पुलिस ने सोमवार को चार आरोपियों को गिरफ्तार किया.
यह वारदात शनिवार की रात लातेहार जिले के सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत गोवा नामक गांव में हुई थी. मारा गया शख्स मूल रूप से मध्य प्रदेश के दतिया का रहने वाला था और यहां कुछ महीने पहले पूरे परिवार के साथ एक ईंट भट्ठे पर मजदूरी करने आया था.
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस मामले में लातेहार थाना क्षेत्र के गोवा गांव निवासी देवकी सिंह के चार पुत्रों विनोद कुमार सिंह (40 वर्ष), कमलेश कुमार सिंह (35 वर्ष), अखिलेश कुमार सिंह (33 वर्ष) और अमलेश कुमार सिंह (30 वर्ष) को गिरफ्तार किया गया है. प्रारंभिक पूछताछ के बाद इन्हें मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश कर जेल भेजा जाएगा.
बताया गया कि शनिवार की रात करीब 11 बजे गांव में कुछ लोगों ने चोर-चोर का शोर मचाते हुए सलीम खान को पकड़ लिया और इसके बाद उसकी जमकर पिटाई की.
इसकी जानकारी जब ईंट भट्ठे के मालिक गोविंद प्रसाद साहू को हुई तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी. इसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और सलीम को ग्रामीणों के कब्जे से मुक्त कराकर अस्पताल भेजा, लेकिन वहां पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गई थी.
मृतक के छोटे भाई जमील खान का कहना है कि उसके भाई ने कोई चोरी नहीं की. उस पर झूठा आरोप लगाया गया. वह शराब पीने गया था. इसी दौरान कुछ लोगों ने चोर बताकर उसे पकड़ लिया और पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी.
जमील के मुताबिक, वे लोग तीन महीने पहले मध्य प्रदेश के दतिया से यहां ईंट भट्ठे में मजदूरी करने आए हैं. अपराध से उनका कभी कोई वास्ता नहीं रहा.
पुलिस एफआईआर दर्ज करने के बाद मामले की तहकीकात में जुटी है.
–
एसएनसी/एबीएम