कपिल शर्मा शो पर एमएनएस की नाराजगी, मुंबई को ‘बॉम्बे’ कहने पर दी चेतावनी

Mumbai , 11 सितंबर . देश के सबसे पॉपुलर कॉमेडी शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ को लेकर एक नई बहस छिड़ गई है. ये बहस ‘बॉम्बे बनाम Mumbai ’ की है. शो में Bollywood सेलेब्स और मेहमानों द्वारा ‘Mumbai ’ को ‘बॉम्बे’ कहे जाने पर Maharashtra नवनिर्माण सेना (एमएनएस) ने कड़ी आपत्ति जताई है.

एमएनएस नेता अमेय खोपकर ने इस मुद्दे पर नाराजगी जताते हुए कपिल शर्मा को सार्वजनिक तौर पर चेतावनी दी है कि वह अपने शो में अब ‘बॉम्बे’ शब्द का इस्तेमाल बंद करें.

दरअसल, मामला तब गरमाया जब कपिल के शो के एक एपिसोड की क्लिप social media पर वायरल हुई. इस एपिसोड में एक्ट्रेस हुमा कुरैशी अपने भाई साकिब सलीम और शिल्पा-शमिता शेट्टी के साथ नजर आईं. बातों-बातों में हुमा ने जब अपने Mumbai आने की कहानी सुनाते हुए शहर को ‘बॉम्बे’ कहा, तो एमएनएस को यह बात नागवार गुजरी.

अमेय खोपकर ने Thursday को social media प्लेटफॉर्म एक्स पर इस क्लिप को पोस्ट करते हुए लिखा, ”Mumbai का नाम बदले हुए 30 साल हो चुके हैं, फिर भी फिल्मी सितारे, एंकर और यहां तक कि सांसद भी अब तक बॉम्बे बोलते हैं, जो मंजूर नहीं किया जा सकता.”

खोपकर ने आगे अपने पोस्ट में याद दिलाया कि 1995 में Maharashtra Government और 1996 में केंद्र Government ने बॉम्बे का नाम आधिकारिक तौर पर बदलकर Mumbai कर दिया था.

उन्होंने कहा, “Mumbai केवल एक नाम नहीं है, बल्कि शहर की पहचान, उसकी संस्कृति और गर्व से जुड़ा हुआ है. चेन्नई, Bengaluru और कोलकाता जैसे शहरों के नाम भी बदले गए और वहां के लोग इस बात को गंभीरता से लेते हैं, तो फिर Mumbai को बार-बार ‘बॉम्बे’ क्यों कहा जा रहा है?”

अमेय खोपकर ने अपने पोस्ट में साफ तौर पर कहा कि वो कपिल शर्मा और उनकी टीम से अपील भी कर रहे हैं और चेतावनी भी दे रहे हैं कि वे इस गलती को न दोहराएं.

नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रहे कपिल के इस शो में अर्चना पूरन सिंह, सुनील ग्रोवर और कृष्णा अभिषेक शामिल हैं.

पीके/जीकेटी