नई दिल्ली,17 जनवरी . दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए तमाम राजनीतिक पार्टियों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. भाजपा, आम आदमी पार्टी और कांग्रेस सहित अन्य राजनीतिक दल चुनावी मैदान में उतर चुके हैं.
दिल्ली चुनाव में जहां आम आदमी पार्टी के प्रत्याशियों के लिए पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान प्रचार कर रहे हैं तो वहीं कांग्रेस के लिए लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष पक्ष राहुल गांधी भी चुनावी अभियान शुरू कर चुके हैं. इस कड़ी में भाजपा के प्रत्याशियों के लिए दूसरे राज्यों के मंत्री, विधायक, सांसद दिल्ली बुलाए गए हैं. सभी की 70 विधानसभा सीट पर ड्यूटी लगाई गई है.
हिमाचल प्रदेश के चुराह विधानसभा से विधायक डॉ. हंसराज की बदरपुर विधानसभा सीट पर ड्यूटी लगाई गई है. वह भाजपा प्रत्याशी नारायण दत्त शर्मा के लिए प्रचार करेंगे.
से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि हिमाचल से 10-12 लोगों की ड्यूटी यहां पर लगाई गई है. बदरपुर विधानसभा सीट भाजपा का गढ़ रहा है. इस बार हम जीतेंगे. एकतरफा मुकाबला लग रहा है. यहां कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने दिल्ली को बर्बाद कर दिया है. 10 दिनों में जो माहौल मैंने देखा है, वह भाजपा के पक्ष में है.
दिल्ली में अरविंद केजरीवाल के खिलाफ 70 विधानसभा सीटों पर आक्रोश है. केजरीवाल ने लोगों के टैक्स के पैसे का गलत इस्तेमाल किया है. उन्होंने कहा कि दिल्ली में विभिन्न प्रांतों से आकर लोग बसे हुए हैं और वह केजरीवाल के भ्रष्टाचार से तंग आ चुके हैं. केजरीवाल और उनकी पार्टी के लिए 18 से 20 दिन बाकी रह गए हैं.
अरविंद केजरीवाल की घोषणाओं पर उन्होंने कहा कि उन्होंने गुरु अन्ना हजारे, दोस्त कुमार विश्वास को नहीं बख्शा. वह अहंकारी हैं, लोगों को ठगते हैं. लोग अब जागरूक हो गए हैं. केजरीवाल ने दिल्ली की अर्थव्यवस्था को साफ कर दिया है. अब दिल्ली के लोग केजरीवाल को दिल्ली से विदा करेंगे.
–
डीकेएम/एकेजे