पुरी, 13 अप्रैल . पुरी में भाजपा प्रशिक्षण दिवस का आयोजन करा रही है. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने तीन दिवसीय प्रशिक्षण दिवस की शुरुआत की है. भाजपा नेताओं ने रविवार को इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी.
ओडिशा के उपमुख्यमंत्री एवं दिग्गज भाजपा नेता कनक वर्धन सिंह ने बताया, “भाजपा में अपने विधायकों, सांसदों और कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित करने और उन्हें राज्य और केंद्र सरकार की योजनाओं और परियोजनाओं के बारे में अच्छी तरह से जानकारी देने की परंपरा है. इसी उद्देश्य से हमने सांसदों और विधायकों के लिए यह प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया है.”
भाजपा सांसद भर्तृहरि महताब ने प्रशिक्षण शिविर के बारे में बताया, “हमने इस प्रशिक्षण शिविर से बहुत कुछ सीखा है, एक अच्छा विधायक कैसे होगा, एक अच्छा सांसद या एक अच्छा कार्यकर्ता कैसे होगा, हमारे नेता इस पर अपने विचार साझा करते हैं. हमारे पास ओडिशा से 78 विधायक, 20 लोकसभा सांसद और 3 राज्यसभा सांसद हैं. हम सभी को यहां से बहुत अच्छी सीख मिली है. हम आने वाले दिनों में इसका निश्चित रूप से उपयोग करेंगे.”
भाजपा विधायक पद्मलोचन पांडा ने बताया, “हम सभी ने प्रशिक्षण शिविर सत्रों का आनंद लिया है, हमारे राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) बीएल संतोष ने हमें महत्वपूर्ण सलाह दी है, गांव में रहें, लोगों से सीधे जुड़ें, कार्यकर्ताओं से सीधे जुड़ें, संगठन को मजबूत रखें, हम निश्चित रूप से अपना पूरा प्रयास करते हैं.”
भाजपा विधायक मनोरंजन ज्ञान सामंतराय ने कहा, “हमें लोगों के पास, गांव में कैसे जाना चाहिए, अपने संगठन को मजबूत कैसे बनाना चाहिए. सरकार की कई नीतियां, योजनाएं और परियोजनाएं हैं, हम सभी ने उन पर बहुत अच्छे से सीखने के सत्र लिए हैं. हम इन सभी को जमीनी स्तर पर अपने कार्यकर्ताओं, गांवों में लोगों, समाज के हर वर्ग तक ले जाएंगे. इससे हमारा संगठन निश्चित रूप से मजबूत होगा.”
भाजपा विधायक उपासना महापात्रा ने भाजपा प्रशिक्षण सत्र के बारे में बात करते हुए कहा, “पहली बार विधायक बनने के नाते, मुझे प्रशिक्षण सत्र से बहुत अच्छा अनुभव प्राप्त हुआ. हमारे पार्टी अध्यक्ष ने हमें लोगों की अपेक्षाओं को पूरा करने के तरीके के बारे में मार्गदर्शन दिया और हमारे वरिष्ठ नेताओं ने हमारे प्रश्नों का उत्तर दिया. मैं कह सकती हूं कि यह हमारे लिए बहुत अच्छा सीखने का सत्र था.”
–
एससीएच/