हिमाचल प्रदेश के गरीबों को आशियाना मिलने पर विधायक ने जताई खुशी

सिरमौर, 8 सितंबर . हिमाचल प्रदेश के पांवटा साहिब से भाजपा विधायक सुखराम चौधरी प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत सिरमौर जिले की गरीब जनता को आवास मिलने पर खुशी जताई और सरकार का आभार जताया.

उन्होंने पत्रकारों से कहा, “हम लोग पीएम मोदी का कोटि-कोटि धन्यवाद करते हैं. उनकी बदौलत सिरमौर जिले के गरीबों को 9911 आवास आवंटित किए गए. नॉन ब्लॉक के लिए 856, पांवटा साहिब के लिए 2404, राजगढ़ के लिए 993, संगड़ा ब्लाक के लिए 2509 के अलावा कई और जगहों के लिए आवास आवंटित किए गए हैं.”

उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री ने कहा है कि वह अपने कार्यकाल में तीन करोड़ से अधिक लोगों को आवास देंगे. केंद्र सरकार की उसी नीति के तहत गरीबों को आवास आवंटित क‍िए गए. मैं सिरमौर जिले की जनता की ओर से पीएम मोदी का धन्यवाद करता हूं.”

उन्होंने कहा क‍ि इसके पहले सिरमौर जिले के हजारों परिवार झोपड़ियों में रहने रहने को मजबूर थे. प्रधानमंत्री आवास योजना और मुख्यमंत्री आवास योजना से उन लोगों को सपनों का घर मिल गया है. झोपड़ियों में रह रहे लोगों को बरसात के दिनों में पानी टपकने से भारी समस्या का सामना करना पड़ता था. साथ ही कच्चा मकान होने की वजह से उसके गिरने का खतरा बन रहा था. सांप, बिच्छू व अन्य कीड़े-मकोड़े कच्चे आवास में छिप जाते हैं. ऐसे में अनहोनी की आशंका बनी रहती है. लोग घुट-घुट कर जीने को मजबूर थे. लेकिन प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत उन्हें उनके सपनों का घर मिल गया.

बता दें, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लोगों को आवास देने की प्रक्रिया फिर से शुरू कर दी गई है. इसके लिए जिलों में सर्वे किया जा रहा है. इस योजना के तहत केंद्र सरकार लाभार्थियों को तीन किस्तों में 1.20 लाख रुपये की धनराशि मकान बनाने के लिए देती है.

पीएसएम/