टी20 विश्व कप 2026 में ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी पर मिचेल मार्श ने दिया बयान

ब्रिसबेन, 8 नवंबर . India और ऑस्ट्रेलिया के बीच Saturday को ब्रिसबेन में खेला गया टी20 मुकाबला बारिश की वजह से रद्द कर दिया गया. मैच रद्द होने की वजह से 5 टी20 मैचों की सीरीज India ने 2-1 से जीती. मैच के बाद हुए प्रेजेंटेशन में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मिचेल मार्श ने टी20 विश्व कप 2026 में कप्तानी को लेकर अहम बयान दिया.

प्रेजेंटेशन के दौरान मिचेल मार्श से पूछा गया कि टी20 विश्व कप 2026 में ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी कौन करेगा और क्या पैट कमिंस भी कप्तानी के दावेदार हैं. इस सवाल का जवाब देते हुए मार्श ने कहा कि मुझे लगता है, मैं ही कप्तान रहूंगा.

दरअसल, ऑस्ट्रेलिया ने अमेरिका और वेस्टइंडीज में आयोजित टी20 विश्व कप 2024 मिचेल मार्श की कप्तानी में खेला था. ऑस्ट्रेलिया को अफगानिस्तान से हार का सामना करना पड़ा था. टीम सेमीफाइनल में नहीं पहुंच सकी थी. India के खिलाफ घरेलू टी20 सीरीज में हार के बाद मार्श की कप्तानी पर सवाल उठने लगे हैं. हालांकि अपने जवाब से उन्होंने आत्मविश्वास दिखाया कि India और श्रीलंका में आयोजित अगले टी20 विश्व कप में भी वही ऑस्ट्रेलिया की कमान संभालेंगे.

पैट कमिंस ने अपनी कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया को 2023 में आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप और वनडे विश्व कप का खिताब दिलाया था. दोनों मौकों पर ऑस्ट्रेलिया ने India को हराया था. इसके बाद टी20 विश्व कप में कमिंस को ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी न देना क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के चयनकर्ताओं द्वारा लिया गया हैरानी भरा फैसला था. देखना होगा कि कमिंस खिलाड़ी के रूप में अगले टी20 विश्व कप का हिस्सा बनते हैं या नहीं.

India के खिलाफ मिली टी20 सीरीज में हार के बावजूद मिचेल मार्श ने बतौर कप्तान और बल्लेबाज ऑस्ट्रेलिया के लिए अच्छा प्रदर्शन किया है. मार्श के टी20 करियर पर नजर डालें तो 34 साल के इस खिलाड़ी ने 81 टी20 मैचों में 1 शतक और 11 अर्धशतक लगाते हुए 2,083 रन बनाए हैं. वहीं 17 विकेट भी ले चुके हैं. आईपीएल खेलने की वजह से मार्श को भारतीय पिचों का बेहतर अनुभव है जो टी20 विश्व कप में उनके और ऑस्ट्रेलिया के काम आ सकता है.

पीएके