यरूशलम, 23 अगस्त . यमन से दागी गई एक मिसाइल मध्य इजराइल में गिरी है, लेकिन इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है. यह जानकारी इजरायली सेना और आपातकालीन सेवाओं ने दी.
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, इजरायल रक्षा बलों (आईडीएफ) और आपातकालीन सेवाओं ने बताया कि मिसाइल हवा में ही टूट गई और इसके छर्रे Friday को तेल अवीव के नजदीक बेन गुरियन हवाई अड्डे के पास जा गिरे. इस दौरान तेल अवीव, पश्चिमी यरुशलम और अन्य मध्य इजरायली क्षेत्रों में हवाई हमले के सायरन बजने लगे, जिसके बाद निवासियों के मोबाइल फोन पर अलर्ट भी आया.
यह मिसाइल हमला उस घटना के कुछ घंटों बाद हुआ जब इजरायल ने यमन से गाजा पट्टी के गांवों की ओर दागे गए एक ड्रोन हमले को रोक लिया था. इस घटना में भी किसी तरह के नुकसान या हताहत होने की सूचना नहीं मिली.
इससे पहले Friday को, इजरायली वायु सेना ने यमन की राजधानी सना में हूती समूह द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले ऊर्जा ढांचे पर हवाई हमला किया था. इसके जवाब में, हूतियों ने दावा किया कि उन्होंने गाजा में इजरायल के सैन्य अभियानों के प्रतिशोध में बेन गुरियन एयरपोर्ट को हाइपरसोनिक बैलिस्टिक मिसाइल और ड्रोन से निशाना बनाया.
पिछले Sunday को भी यमन से दागी गई एक मिसाइल को इजरायली वायु सेना ने बीच में ही रोक लिया था, जिसे इजरायली हमलों के जवाब में दागा गया था. इस घटना के दौरान भी तेल अवीव, यरुशलम और अन्य शहरों में सायरन बजे, जिससे लोग शेल्टर होम में शरण लेने को मजबूर हुए. उसी दिन, हजारों लोग गाजा में युद्ध समाप्त करने और बंधकों की रिहाई की मांग को लेकर सड़कों पर उतरे थे.
इजरायली सेना ने एक बयान में कहा, “यमन से दागी गई मिसाइल को हमारी वायु सेना ने सफलतापूर्वक रोक लिया. इस घटना में किसी तरह के नुकसान या हताहत की कोई खबर नहीं है.”
उत्तरी यमन के अधिकांश हिस्से पर नियंत्रण रखने वाले हूती समूह ने नवंबर से इजरायल और उससे जुड़े जहाजों पर मिसाइल और ड्रोन हमले शुरू किए हैं. इसके जवाब में इजरायल ने सना और लाल सागर के होदेइदाह बंदरगाह सहित हूती नियंत्रित क्षेत्रों पर हवाई हमले किए हैं. यह तनाव क्षेत्र में चल रहे संघर्ष को और गंभीर बनाता है.
–
एफएम/