Saturday , 23 September 2023

कश्मीर में होगा मिस वर्ल्ड 2023 का आयोजन 

श्रीनगर, 29 अगस्त . इस साल के अंत में कश्मीर में मिस वर्ल्‍ड प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा जिसमें 140 देश भाग लेंगे. इसका खुलासा मंगलवार को श्रीनगर में ब्रेकफास्ट प्रेस ब्रीफिंग में किया गया.

प्रेस ब्रीफिंग में मिस वर्ल्ड करोलिना बिलावस्की, मिस इंडिया सिनी शेट्टी, मिस वर्ल्ड कैरेबियन एमी पेना और मिस वर्ल्ड इंग्लैंड जेसिका गेगेन और मिस वर्ल्ड अमेरिका श्री सैनी और मिस एशिया प्रिसिलिया कार्ला सपुत्री यूल्स शामिल हुई. उन्‍होंने बताया कि 71वीं मिस वर्ल्ड 2023 प्रतियोगिता के लिए कश्‍मीर का चयन किया गया है.

करोलिना बिलावस्की ने कहा, ”कश्मीर में सब कुछ है और यह मिस वर्ल्ड जैसे आयोजन के लिए सबसे अच्छी जगह है. मैं भारत की खूबसूरत जगहों, यहां की खूबसूरत झीलों को देखकर हैरान हूं, यहां सभी ने हमारा अच्छे से स्वागत किया है.

”हमें जो आतिथ्य सत्कार मिला वह अद्भुत था. इस आयोजन में 140 देशों को भाग लेते देखना रोमांचक होगा. हर जगह की अपनी सुंदरता होती है, लेकिन यहां का सुखद आतिथ्य सत्कार अभिभूत करने वाला है.”

मिस इंडिया सिनी शेट्टी ने कहा, ”यह गर्व से भरा क्षण है कि मिस वर्ल्ड 2023 कश्मीर में आयोजित होने जा रहा है. यह क्षण दिवाली जैसा होगा क्योंकि 140 देश भारत आ रहे हैं और एक परिवार के रूप में भाग ले रहे हैं.”

इन सभी ने लोकल फाइव-स्टार होटल में अन्य गणमान्य व्यक्तियों के साथ नाश्ता किया.

रूबल नागी आर्ट फाउंडेशन के रूबल नागी और पीएमई एंटरटेनमेंट के अध्यक्ष जमील सईदी भी नाश्ते के इस बैठक में उपस्थित रहे.

मिस वर्ल्ड अमेरिका श्री सैनी और मिस वर्ल्ड ऑर्गनाइजेशन की चेयरपर्सन और सीईओ जूलिया मॉर्ले पेजेंट विजेताओं के कश्मीर दौरे में शामिल हुई हैं. भारत लगभग तीन दशकों के बाद इस प्रतियोगिता की मेजबानी करेगा. आखिरी बार देश ने इस कार्यक्रम की मेजबानी 1996 में की थी.

पीके/एकेजे

Check Also

दिल्ली पुलिस ने इंस्टाग्राम लाइव पर आत्महत्या का प्रयास कर रहे व्यक्ति को बचाया

नई दिल्ली, 22 सितंबर . दिल्ली पुलिस की त्वरित कार्रवाई से एक 28 वर्षीय व्यक्ति …