नई दिल्ली, 12 दिसंबर . देश की राजधानी में कल्याणपुरी थाना इलाके में एक बॉडी बिल्डर को अज्ञात बदमाशों ने गोली मार दी. उसे गंभीर हालत में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
यह घटना कल्याणपुरी थाना क्षेत्र के त्रिलोकपुरी ब्लॉक-13 की है. पुलिस के मुताबिक, वारदात देर रात करीब 12.30 बजे की है. बॉडी बिल्डर रवि एक मंदिर में सर्दी से बचने के लिए हाथ सेंक रहा था. उसी दौरान हथियार बंद बदमाश आए और उस पर कई राउंड फायरिंग कर दी. गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हुए रवि को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
पुलिस ने इस मामले में हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच भी शुरू कर दी है. जानकारी के अनुसार, पुलिस ने इस मामले के संबंध में दो लोगों को हिरासत में लिया है. दोनों से पुलिस पूछताछ कर रही है. बताया जा रहा है कि गोलू नाम के एक युवक ने गोलियां चलाई हैं. इलाके में काफी दहशत का माहौल है.
स्थानीय निवासी देवकी नंदन ने से बात करते हुए बताया कि बॉडी बिल्डर रवि को गोली मारी गई है. हम घर के भीतर थे, हमने गोलियां चलने की आवाज सुनी, तो बाहर निकलकर आए. हम घर में आपस में बाते कर रहे थे, तभी अचानक गोलियों की आवाज आने लगी. कई राउंड फायरिंग की गई थी. पुलिस मामले में अपना काम कर रही है.
वहीं एक स्थानीय निवासी सुमित्रा देवी ने से बात करते हुए कहा कि हमें रात गोली चलने की आवाज सुनी. मेरे सामने पहली बार यहां गोली चली है. हमने गोली चलने की आवाज सुनी. बदमाशों को दिल में खौफ नहीं हैं. वह एक युवक को गोली मारकर चले गए. वो आग के आगे हाथ सेंक रहा था और हुक्का पी रहा था.
–
एफजेड/