गुरुग्राम, 14 जनवरी . गुरुग्राम का अशोक विहार इलाका मंगलवार सुबह गोलियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा. अशोक विहार में फेज-3 में स्थित एक मकान पर बाइक सवार बदमाशों ने 24 से ज्यादा राउंड फायरिंग की.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, बदमाशों ने सुबह 5.36 बजे फायरिंग की घटना को अंजाम दिया. इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है. घर के शीशे सहित दीवार पर गोलियां लगी हैं. फायरिंग की सूचना मिलने पर पुलिस की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और जांच शुरू की.
फायरिंग करने के बाद मकान में कौशल गैंग ग्रुप के नाम से पर्ची डाली गई है. पर्ची में कौशल चौधरी, पवन शौकीन, सौरव गादोली, बंबीहा ग्रुप, भुप्पी राणा, सुखदीप बुद्ध के नाम लिखे हैं.
मकान का मकर संक्रांति के दिन यानी आज उद्घाटन होना था. लेकिन गनीमत रही की मकान में घटना के वक्त कोई नहीं था. फायरिंग की घटना के बाद से अशोक विहार इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है. पुलिस मामले कि जांच में जुटी है और आसपास के सीसीटीवी खंगाल रही है. फिलहाल, घटना के कारणों का कुछ पता नहीं चला है. जांच के बाद इसका खुलासा हो सकेगा.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, राम निवास ने यह मकान बनाया है. उनका कंस्ट्रक्शन का कार्य है. इस मकान का आज उद्घाटन होना था. बाइक सवार बदमाशों ने मकान में ताबड़तोड़ फायरिंग की. लोगों को लगा कि पर्व के कारण आतिशबाजी हो रही होगी. लेकिन सुबह जब लोग घर से बाहर निकले तो उन्हें गोलियों के खोल सड़क पर पड़े दिखाई दिए. इसके बाद उन्होंने इसकी सूचना राम निवास के परिवार और पुलिस को दी. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
–
एफजेड/