छोटे ग्रह नंबर 325136 को ‘चोंग नानशान’ नाम दिया गया

बीजिंग, 11 अक्टूबर . चीनी विज्ञान अकादमी के चीचिनशान वेधशाला द्वारा मिले नंबर 325136 छोटे ग्रह को शुक्रवार को औपचारिक रूप से ‘चोंग नानशान ग्रह’ का नाम दिया गया. नामकरण समारोह दक्षिण चीन के क्वांगतोंग प्रांत के चूहाई शहर में आयोजित हुआ.

बताया जाता है कि चोंग नानशान चीन के मशहूर वैज्ञानिक हैं, जो राष्ट्रीय पदक के विजेता और चीनी इंजीनियरिंग अकादमी के सदस्य हैं. इस छोटे ग्रह को नाम देने का उद्देश्य चिकित्सा क्षेत्र में, विशेषकर श्वास तंत्र से जुड़ी बीमारियों पर अध्ययन, इसकी रोकथाम और उपचार में चोंग नानशान के महान योगदान की प्रशंसा करना है.

गौरतलब है कि ‘चोंग नानशान ग्रह’ चीनी विज्ञान अकादमी के चीचिनशान वेधशाला को 2 मार्च 2008 को मिला. सूर्य से इस छोटे ग्रह की औसत दूरी 37 करोड़ 30 लाख किमी. है और सूर्य की परिक्रमा करने में करीब 4.05 साल लगते हैं. यह छोटा ग्रह अपनी कक्षा में रोज 15 लाख 80 हजार किमी. की गति से चलता है. मतलब हर सेकंड में वह 18.3 किमी. प्रति घंटे की गति से सूर्य की परिक्रमा करता है.

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

एबीएम/