अमेरिकी पारस्परिक टैरिफ की घोषणा पर चीनी वाणिज्य मंत्रालय की प्रतिक्रिया

बीजिंग, 3 अप्रैल . चीनी वाणिज्य मंत्रालय के प्रवक्ता ने गुरुवार को बताया कि चीनी पक्ष ने इस पर ध्यान दिया है कि अमेरिका ने सभी व्यापार साथियों पर कथित पारस्परिक टैरिफ लगाने की घोषणा की है. चीन इसका डटकर विरोध करता है और जवाबी कार्रवाई कर अपने हितों की सुरक्षा करेगा.

प्रवक्ता ने कहा कि अमेरिका का दावा है कि उसे अंतर्राष्ट्रीय व्यापार में नुकसान हुआ है, इसलिए कथित समानता के बहाने से सभी व्यापार साथियों पर पारस्परिक टैरिफ लगाया जाएगा. इस कदम ने कई वर्षों में बहुपक्षीय व्यापार वार्ता में संपन्न हितों के संतुलन के परिणाम की उपेक्षा की और लंबे समय से अमेरिका द्वारा अंतर्राष्ट्रीय व्यापार में भारी लाभ प्राप्त करने के तथ्यों की उपेक्षा भी की. अमेरिका ने अपने एकतरफा मूल्यांकन के आधार पर रेसिप्रोकल टैरिफ का निष्कर्ष निकाला, वह अंतर्राष्ट्रीय व्यापार नियमों के अनुरूप नहीं है और संबंधित पक्षों के युक्तियुक्त और कानूनी हितों पर गंभीर नुकसान पहुंचाता है और एकतरफा प्रभुत्ववादी कार्रवाई है.

प्रवक्ता ने कहा कि इतिहास ने साबित किया है कि टैरिफ वृद्धि से अमेरिका के सवाल का समाधान नहीं होगा और अमेरिका के अपने हितों तथा वैश्विक आर्थिक विकास तथा उत्पादन व सप्लाई चेन की स्थिरता पर नुकसान पहुंचाता है. व्यापार युद्ध में विजेता नहीं है और संरक्षणवाद का कोई रास्ता नहीं है. चीन अमेरिका से यथाशीघ्र ही एकतरफा टैरिफ कार्रवाई रद्द करने और व्यापार साझेदारों के साथ समानतापूर्ण वार्ता से मतभेद सुलझाने का अनुरोध करता है.

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

एबीएम/