रांची, 5 दिसंबर . झारखंड में गुरुवार को कैबिनेट विस्तार हो गया. हेमंत सोरेन के मंत्रिमंडल में छह नए और पांच पुराने चेहरे हैं. झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) से विधायक मथुरा महतो के मुताबिक ये सभी लोग पार्टी हित में काम करेंगे.
झारखंड में मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर उन्होंने कहा, “लिस्ट में मेरा कोई नाम नहीं था, जिन लोगों का नाम है, हम उनका स्वागत करते हैं. पहले कोई लिस्ट नहीं गई थी, आज जो लिस्ट सामने आई वह फाइनल लिस्ट थी. दीपक बिरुआ, रामदास सोरेन, हफीजुल हसन, सुदिव्य कुमार सोनू, योगेंद्र महतो और चमरा लिंडा ने झामुमो से शपथ ली. पार्टी में मैं पुराना हूं, लेकिन हमसे भी पुराने लोग मौजूद हैं. ऐसे में आज जिन्होंने भी शपथ ली है, वो पार्टी के हित में ही होगा.”
बता दें कि इन मंत्रियों में झारखंड मुक्ति मोर्चा से छह विधायकों के अलावा कांग्रेस से चार विधायक दीपिका पांडेय सिंह, इरफान अंसारी, राधाकृष्ण किशोर और शिल्पी नेहा तिर्की को मंत्री बनाया गया है. वहीं, इसके अलावा राष्ट्रीय जनता दल से संजय प्रसाद यादव को कैबिनेट में जगह दी गई है.
इन मंत्रियों से पहले राज्यपाल ने झामुमो के वरिष्ठ विधायक स्टीफन मरांडी को विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर के तौर पर शपथ दिलाई गई. राजभवन के अशोक उद्यान में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में सीएम हेमंत सोरेन, कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और झारखंड प्रभारी गुलाम अहमद मीर, राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय महासचिव जयप्रकाश नारायण यादव सहित कई महत्वपूर्ण लोग उपस्थित थे.
नवगठित कैबिनेट में छह नए और पांच पुराने चेहरे हैं. नए मंत्रियों में राधा कृष्ण किशोर, सुदिव्य सोनू, चमरा लिंडा, योगेंद्र प्रसाद, शिल्पी नेहा तिर्की और संजय यादव शामिल हैं. सत्तारूढ़ गठबंधन में इस बार आठ महिलाएं चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंची हैं. इनमें से दो को कैबिनेट में जगह मिली है. कैबिनेट में राज्य के पांचों प्रमंडलों को प्रतिनिधित्व दिया गया है.
–
एससीएच/केआर