पूर्व सीएम जयराम ठाकुर को जन्मदिन की बधाई देने उनके घर पहुंचे मंत्री विक्रमादित्य सिंह

शिमला, 6 जनवरी . हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान में नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर का सोमवार को 60वां जन्मदिन है. इस खास मौके पर उन्होंने शिमला में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ केक काटकर अपना जन्मदिन मनाया.

खास बात यह रही कि जयराम ठाकुर को जन्मदिन की बधाई देने के लिए लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने उनके घर पहुंचे. विक्रमादित्य सिंह ने नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर को जन्मदिन की बधाई दी. इसके बाद दोनों नेता कमरे में बातचीत करने के लिए चले गए. दोनों नेताओं के बीच करीब 10 मिनट तक बातचीत हुई. नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर के समर्थक भी विक्रमादित्य सिंह को देखकर खासे हैरान नजर आए.

इस दौरान मीडिया से बात करते हुए विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि वह जयराम ठाकुर को बधाई देने के लिए आज उनके घर पर आए थे. राजनीतिक विचार का विरोध एक तरफ है और शिष्टाचार एक तरफ. इसके कोई सियासी मायने निकालने की आवश्यकता नहीं है. मैं सिर्फ बधाई देने के लिए यहां पर आया हुआ हूं.

विक्रमादित्य सिंह ने आगे कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री और उनके पिता वीरभद्र सिंह के साथ भी जयराम ठाकुर के अच्छे संबंध रहे. राजनीति में स्वस्थ परंपराओं की आवश्यकता है. विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने भी उनके जन्मदिवस की मौके पर उन्हें बधाई दी थी. ऐसे में उन्होंने भी यहां पहुंचकर उन्हें बधाई दी है.

भाजपा ने तमाम वरिष्ठ नेताओं ने जयराम ठाकुर को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी है. वहीं हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “नेता विपक्ष जयराम ठाकुर को जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. ईश्वर से आपके उत्तम स्वास्थ्य एवं मंगलमय जीवन की कामना करता हूं.”

एकेएस/