![]()
Patna, 5 अगस्त . बिहार Government के शिक्षक बहाली में डोमिसाइल नीति लागू किए जाने के फैसले की सत्ता पक्ष तारीफ कर रहा है. इसी बीच, बिहार के मंत्री संतोष कुमार सुमन ने इसे ऐतिहासिक निर्णय बताते हुए कहा कि बिहार की एनडीए Government लगातार ऐतिहासिक फैसला ले रही है.
Patna में मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि यह क्रांतिकारी और ऐतिहासिक फैसला है. यह फैसला एनडीए Government में ही संभव था. बिहार Government युवाओं, किसानों, महिलाओं, छात्रों, सभी के लिए काम कर रही है. जनता का विश्वास हमारे साथ है. हाल के दिनों में बुजुर्गों, विधवाओं के लिए सामाजिक पेंशन की राशि में भी वृद्धि की गई है. इसके अलावा, 125 यूनिट बिजली मुफ्त देने की घोषणा की गई. ये सब ऐतिहासिक निर्णय हुए हैं. बिहार में इस तरह कभी भी क्रांतिकारी निर्णय नहीं लिए गए थे. इसके अलावा भी सभी क्षेत्रों में Government काम कर रही है.
उन्होंने कहा कि एनडीए की Government विश्वास की Government है और जनता हमारे साथ है. उन्होंने दावा किया कि 2025 में फिर से एनडीए की Government बनेगी.
उन्होंने विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव के ‘नकलची Government’ कहे जाने पर कहा कि किसी के बोलने से कुछ नहीं होने वाला है. सपना देखने से कुछ नहीं होता, यथार्थ यह है कि एनडीए की Government है और हमारे मुखिया नीतीश कुमार हैं. जो करना होगा, वह यही Government करेगी. तेजस्वी यादव केवल बोल रहे हैं. न उनकी Government आएगी, न वे कुछ करेंगे. वे लोग हवाबाजी करने में पहले से ही माहिर हैं.
उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि जिनको छोटी बात की जानकारी नहीं है, उन्हें बिहार की जनता कभी Chief Minister नहीं बनाएगी. आने वाले समय में उन्हें सीखना चाहिए. उन्हें बिहार भ्रमण करना चाहिए और दलित बस्तियों में खाना खाना चाहिए.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी और तेजस्वी यादव के प्रस्तावित वोट अधिकार यात्रा को लेकर उन्होंने कहा कि इससे उन्हें काफी कुछ सीखने को मिलेगा. दोनों युवा हैं, दोनों भटके हुए युवा हैं. बिहार तो वैसे भी ज्ञान और मोक्ष की धरती है. अभी वे Government तो नहीं बना पाएंगे, लेकिन उन्हें लाभ जरूर होगा.
–
एमएनपी/एबीएम