ग्रेटर नोएडा/Kanpur, 27 सितंबर . उत्तर प्रदेश में ‘आई लव मोहम्मद’ पोस्टर विवाद बढ़ता जा रहा है. Kanpur से शुरू हुए इस विवाद का असर प्रदेश के अन्य हिस्सों में भी दिख रहा है. ग्रेटर नोएडा में एक कार्यक्रम के दौरान उत्तर प्रदेश Government के मंत्री संजय निषाद ने बरेली हिंसा पर सख्त रुख अपनाते हुए कहा कि देश में हिंसा की कोई जगह नहीं है.
संजय निषाद ने बरेली हिंसा पर से बात करते हुए कहा, “इस देश में हिंसा की कोई जगह नहीं. माफिया और दहशतगर्दों के लिए कोई जगह नहीं. उत्तर प्रदेश के Chief Minister योगी आदित्यनाथ हैं और उन्हीं की Government है. पिछली Governmentों में तलवार से त्योहार मनता था. जिसे संस्कार से रहना हो, वह रहे, नहीं तो सलाखों के पीछे जाए. दंगा मुक्त, भ्रष्टाचार मुक्त, अपराध मुक्त उत्तर प्रदेश होगा. योगी ने जो वादा किया है, उसे पूरा करेंगे.”
वहीं, दूसरी ओर Kanpur में हुए विवाद पर Samajwadi Party के विधायक हसन रूमी ने अपनी प्रतिक्रिया दी. रूमी ने कहा, “कुछ लोग 2013 से ही सांप्रदायिक माहौल खराब कर राजनीति चमकाने की कोशिश कर रहे हैं. ‘आई लव मोहम्मद’ मामले में न तो कोई First Information Report दर्ज हुई है और न ही किसी की गिरफ्तारी हुई. प्रशासन ने स्पष्ट कर दिया है कि इस घटना से जुड़ा कोई मुकदमा नहीं है.”
उन्होंने बताया कि 25 लोगों के नाम First Information Report में होने की चर्चा गलत है. किसी उपनिरीक्षक द्वारा अनजाने में कुछ नाम शामिल किए गए थे, लेकिन वह मामले का हिस्सा नहीं था. विवाद को बेवजह बढ़ाया जा रहा है, जबकि मामला खत्म हो चुका है. कुछ लोग Political फायदा उठाने और भीड़ भड़काने की कोशिश कर रहे हैं.
रूमी ने बरेली के संगठनों पर तंज कसते हुए कहा कि वहां मेमोरेंडम देने की बात हो रही है, जबकि Kanpur में कोई कार्रवाई ही नहीं हुई.
बता दें कि बरेली में प्रदर्शनकारियों ने Police पर पथराव किया, जिसमें 10 Policeकर्मी घायल हो गए और लाठीचार्ज करना पड़ा. इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल के प्रमुख मौलाना तौकीर रजा को हिंसा भड़काने के आरोप में गिरफ्तार किया गया. Chief Minister योगी आदित्यनाथ ने माहौल बिगाड़ने वालों को बख्शने की चेतावनी दी है.
–
एससीएच