गांधीनगर, 8 फरवरी . दिल्ली विधानसभा चुनाव में करीब तीन दशक बाद भाजपा की शानदार जीत के बाद देश भर में जश्न का माहौल है. इसी कड़ी में गुजरात के गांधीनगर स्थित भाजपा कार्यालय में भी पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं ने जश्न मनाया. भाजपा कार्यकर्ताओं ने ढोल-नगाड़ों और आतिशबाजी के बीच जीत का जश्न मनाया. इस मौके पर गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल भी भाजपा कार्यालय पहुंचे और कार्यकर्ताओं को दिल्ली की जीत की बधाई दी.
गुजरात सरकार के आरोग्य मंत्री ऋषिकेश पटेल ने मीडिया से बात करते हुए आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पर जुबानी हमला किया. उन्होंने कहा कि केजरीवाल की ‘फ्री वाली रेवाड़ी’ अब बंद हो चुकी है. दिल्ली में अब डबल इंजन की सरकार काम करेगी और विकास का परचम लहराएगा.
उन्होंने कहा कि दिल्ली में फैलाई गई झूठ की राजनीति का वहां की जनता ने सही तरीके से जवाब दिया है. दिल्ली सिर्फ दिल्ली के लोगों की नहीं, बल्कि पूरे भारत की है. वहां पर विभिन्न राज्यों से लोग आते हैं और वहां विकास कार्यों पर नजर रखते हैं.
उन्होंने कहा कि दिल्ली के लोग समझ चुके थे कि भाजपा ही एकमात्र पार्टी है, जो उनके विकास के लिए काम कर रही है. अब डबल इंजन की सरकार दिल्ली की जनता के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाएगी. भाजपा की विकास की राजनीति और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की सराहना करते हुए पटेल ने कहा कि भाजपा ने दिल्ली में विकास की बात की और सबका साथ, सबका विकास की नीति को अपनाया. इस नीति पर विश्वास करते हुए दिल्ली की जनता ने भाजपा को जीत दिलाई. अब दिल्ली में भी विकास का सूरज चमकेगा.”
बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के रुझानों में भाजपा ने बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है. भाजपा 47 सीटों पर लीड कर रही है, तो वहीं आम आदमी पार्टी 23 सीटों पर आगे है. आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया को हार का मुंह देखना पड़ा है. नई दिल्ली विधानसभा सीट से अरविंद केजरीवाल 3,186 वोटों से चुनाव हार गए हैं. यहां से भाजपा प्रत्याशी प्रवेश सिंह वर्मा ने जीत हासिल की है.
–
पीएसके/