माटीकला मेले का मंत्री राकेश सचान ने किया उद्घाटन, बोले- ‘लखनऊ के लोग करें खरीदारी’

लखनऊ, 21 अक्टूबर . उत्तर प्रदेश खादी एवं ग्रामोद्योग मंत्री राकेश सचान ने सोमवार को राजधानी लखनऊ में माटीकला मेला 2024 का उद्घाटन किया.

इस मेले का आयोजन उत्तर प्रदेश माटीकला बोर्ड के तत्वावधान में किया गया है. यहां विभिन्न जनपदों के शिल्पकारों द्वारा प्रदर्शनी लगाई गई है. इस दौरान मंत्री राकेश सचान ने सभी स्टॉलों का निरीक्षण किया.

से खास बात करते हुए मंत्री ने कहा, “माटीकला मेले का आयोजन प्रतिवर्ष किया जाता है. दिवाली के पहले इस 10 दिवसीय मेले का शुभारंभ आज हुआ है. यह 30 अक्टूबर तक चलेगा. डाली बाग गांधी मुख्यालय पर पूरे उत्तर प्रदेश के मिट्टी के उत्पाद और उत्पादक इकट्ठा हैं. मैं लखनऊ वासियों से निवेदन करूंगा कि वे इस मेले का अवलोकन करें और अपनी खरीदारी करें. यहां सब तरह के बर्तन उपलब्ध हैं.”

उन्होंने आगे कहा कि भारतीय जनता पार्टी पूरी मजबूती के साथ उत्तर प्रदेश विधानसभा उपचुनाव लड़ रही है. नौ की नौ सीटें भाजपा जीतेगी.

सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश डी.वाई. चंद्रचूड़ की ओर से राम मंदिर को लेकर दिये गए बयान पर समाजवादी पार्टी के नेता राम गोपाल यादव ने विवादित टिप्पणी की है जिस पर सियासत गरमा गई है.

राम गोपाल यादव के बयान पर सचान ने प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए कहा कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद राम मंदिर का भव्य निर्माण हुआ है. मोदी योगी की सरकार ने कोर्ट के फैसले के अनुरूप ट्रस्ट की मदद करके भव्य राम मंदिर का निर्माण कराया है. पूरे देश से प्रतिदिन 90 हजार से एक लाख लोग वहां दर्शन करने आ रहे हैं. काशी के बाद अयोध्या बड़ा पर्यटन केंद्र बनकर उभरा है. आज पर्यटन की दृष्टि से भी उत्तर प्रदेश बढ़ा है. उत्तर प्रदेश नहीं पूरे देश के लोगों की इच्छा थी कि अयोध्या में राम मंदिर बनना चाहिए. हर सनातनी के लिए 500 साल के संघर्ष के बाद राम मंदिर का निर्माण गौरव की बात है.

एकेएस/एकेजे