दिल्ली, 12 जून . केंद्र सरकार 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर होने वाले कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने की दिशा में काम कर रही है. इस बार 10वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस है, जिसका मुख्य आयोजन विशाखापत्तनम में होगा. केंद्रीय आयुष मंत्री प्रतापराव जाधव ने Thursday को योग दिवस की तैयारियों के बारे में बताते हुए कहा कि योग की पहुंच को बढ़ाने के लिए सरकार ने कई कार्यक्रम किए हैं, जिनमें दुनिया के अन्य देश भी शामिल हैं.
प्रतापराव जाधव ने कहा कि यह साल खास है, क्योंकि हम योग दिवस के 10 साल की सफलता का उत्सव मना रहे हैं. इस बार इसकी थीम “एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग” है. इस साल मुख्य आयोजन विशाखापत्तनम में होगा, जिसमें Prime Minister Narendra Modi योग प्रदर्शन का नेतृत्व करेंगे. State government ने “योग आंध्र” के रूप में एक ऐतिहासिक पहल शुरू की है, जिसका उद्देश्य 10 लाख योग साधकों का निर्माण है.
उन्होंने कहा कि देशभर में New Delhi, भुवनेश्वर, नासिक और पुडुचेरी जैसे शहरों में काउंटडाउन कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. आयोजनों में जनता की भागीदारी और ऊर्जा ने एक नए उत्साह का संचार किया है. यह योग को जनआंदोलन में बदलने की दिशा में बड़ा कदम है.
Union Minister ने अपील की कि योग सिर्फ शारीरिक व्यायाम नहीं, जीवन जीने की एक समग्र कला है, जो संयम, अनुशासन और आत्म-शांति सिखाती है. आइए मिलकर योग दिवस को जन-जन का उत्सव बनाएं और योग को अपनी जीवनशैली का हिस्सा बनाएं.
Union Minister ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर देशभर में आयोजित होने वाले 10 प्रमुख कार्यक्रमों के बारे में भी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि ‘योग संगम’ में 21 जून को देशभर में एक लाख से अधिक जगहों पर सामूहिक योग अभ्यास का आयोजन होगा. योग बंधन के तहत 10 साझेदार देशों में भारतीय दूतावासों के सहयोग से अंतर्राष्ट्रीय योग सत्र होंगे. योग पार्क कार्यक्रम के जरिए देशभर में एक हजार योग पार्कों का निर्माण या उन्हें अपग्रेड किया जाएगा.
योग समावेश के तहत दिव्यांगजन, वरिष्ठ नागरिकों, बच्चों और विशेष जरूरत वाले समूह के लोगों के लिए खास योग कार्यक्रम रखा गया है. योग प्रभाव में 2015 से 2025 तक योग के सामाजिक और स्वास्थ्य प्रभाव का मूल्यांकन होगा. इसके अलावा ‘योग कनेक्ट’ के तहत वैश्विक योग शिखर सम्मेलन में योगगुरु, नीति निर्माता, स्वास्थ्य विशेषज्ञ और प्रभावशाली हस्तियां शामिल होंगी. हरित योग का कार्यक्रम भी रखा गया है, जिसमें पर्यावरण संरक्षण और योग को जोड़ती हुई गतिविधियां शामिल की जाएंगी. योग अनप्लग्ड कार्यक्रम में युवाओं को आकर्षित करने के लिए ऑफलाइन और डिजिटल प्लेटफॉर्म पर योग केंद्रित इवेंट्स रखे जाएंगे.
योग महाकुंभ का भी आयोजन होना है, जिसमें देश के 10 शहरों में हफ्तेभर चलने वाला योग महोत्सव शामिल रहेगा. संयोग कार्यक्रम के तहत समकालीन चिकित्सा प्रणालियों में योग के साक्ष्य-आधारित एकीकरण पर मेडिटेशन को शामिल किया गया है.
–
डीसीएच/एकेजे