दरभंगा में राम विवाह की झांकी पर हुए पथराव पर मंत्री नितिन नवीन ने कहा, होगी सख्त कार्रवाई

पटना, 7 दिसंबर . बिहार के दरभंगा जिले में शुक्रवार को राम विवाह की झांकी पर बाजीतपुर की एक मस्जिद के पास पथराव किया गया, इसके बाद बवाल मच गया. विवाह पंचमी के अवसर पर तरौनी गांव से झांकी निकाली जा रही थी, तभी वहां दो पक्षों के बीच विवाद हो गया. इसके बाद दोनों ने एक-दूसरे पर ईंट-पत्थर फेंके. इस पर बिहार सरकार में मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि ऐसा काम करने वालों को कड़ी सजा मिलेगी.

उन्होंने मीडियाकर्मियों से कहा, “जिन भी तत्वों ने इस काम को अंजाम दिया है, उन पर निश्चित रूप से कार्रवाई होगी. नीतीश कुमार के नेतृत्व में समाज के हर वर्ग को सुरक्षा व न्याय मिलता है. यह घटना निंदनीय है. प्रशासनिक अधिकारियों को साफ निर्देश दिए गए हैं कि इसके पीछे जो भी लोग हैं, उन पर कार्रवाई हो. किसी को राज्य में माहौल बिगाड़ने की इजाजत नहीं दी जाएगी.”

इसके बाद उन्होंने विपक्षी पार्टियों पर निशाना साधते हुए कहा, “राहुल गांधी और बिहार में तेजस्वी यादव, ये लोग कभी भी जनता से जुड़े असली मुद्दों पर बात नहीं करते. क्या आपने कभी तेजस्वी यादव को सदन में किसानों, युवाओं या छात्रों के बारे में बोलते देखा है? ये लोग सिर्फ राजनीति के लिए काम करते हैं. किसानों के साथ सबसे अधिक अन्याय कांग्रेस सरकार के दौरान हुआ था.”

उन्होंने आगे कहा, ” कांग्रेस के 10 साल के शासन में कभी भी एमएसपी में इतनी वृद्धि नहीं हुई, जितनी नरेंद्र मोदी के शासन में हुई है. हम किसानों के लिए अनगिनत योजनाएं लेकर आए हैं, लेकिन ये लोग किसानों को भड़काने की कोशिश करते हैं. हालांकि, किसान भाइयों ने हरियाणा में इसका जवाब दिया और आगे भी देंगे.

पीएसएम/