हरदोई, 18 जनवरी . उत्तर प्रदेश के आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने अयोध्या के मिल्कीपुर उपचुनाव में भाजपा की जीत का दावा किया. इस दौरान उन्होंने समाजवादी पार्टी में पीडीए का मतलब परिवार डेवलपमेंट अथॉरिटी बताया है.
आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने शनिवार को पत्रकारों से बातचीत में समाजवादी पार्टी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी में पीडीए का मतलब उनका परिवार डेवलपमेंट अथॉरिटी है. हाल में नौ सीटों पर हुए उपचुनाव में भाजपा ने सात सीटों पर जीत हासिल की है. मिल्कीपुर में देखें तो भाजपा एक बड़ी जीत की ओर बढ़ रही है. वहां की जनता ने मन बनाया है कि यहां से भाजपा को चुनाव जिताना है. प्रदेश और केंद्र सरकार की उपलब्धियों को देखते हुए जनता भाजपा के साथ खड़ी हुई है.
सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कहा है कि महाकुंभ में कोई भीड़ नहीं आ रही है, ट्रेन और बसें खाली हैं. इस पर नितिन अग्रवाल ने कहा कि इस प्रकार की बात का कोई औचित्य नहीं है. यह एक बड़ा इवेंट हो रहा है. करीब 40 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं के आने का अनुमान है. अभी तक करीब सात करोड़ से ज्यादा लोग श्रद्धालु कुंभ में स्नान कर चुके हैं. यह एक नया कीर्तिमान बन रहा है. यूपी के प्रयागराज संगम में जो महाकुंभ हो रहा है उसका विश्व रिकॉर्ड बनेगा कि इतने ज्यादा श्रद्धालुओं ने यहां आस्था की डुबकी लगाई है.
ज्ञात हो कि मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर पांच फरवरी को वोटिंग और आठ फरवरी को मतगणना होगी. उपचुनाव के लिए भाजपा ने चंद्रभान पासवान को अपना उम्मीदवार बनाया है. सपा ने अयोध्या के सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद को टिकट दिया है. कांग्रेस ने किसी भी प्रत्याशी को उतारने से कदम पीछे खींच लिए हैं. अब मिल्कीपुर सीट पर सीधी टक्कर चंद्रभान पासवान और अजीत प्रसाद के बीच देखने को मिल रही है.
–
एएस/