चमोली : सेना के जवानों और ग्रामीणों से मंत्री ने की मुलाकात, डिजिटल लेनदेन को बढ़ावा देने का दिया संदेश

चमोली, 20 नवंबर . उत्तराखंड के ग्राम्य विकास मंत्री गणेश जोशी Thursday को चमोली स्थित देश के पहले गांव माणा पहुंचे. माणा पहुंचने पर उन्होंने भारतीय सेना के जवानों से मुलाकात की और उनका हालचाल लिया.

मंत्री ने जवानों की वीरता और सेवा भावना की सराहना करते हुए कहा कि सेना के जवानों का योगदान देश की सुरक्षा में अविस्मरणीय है.

इसके बाद मंत्री जोशी ने माणा बाजार का दौरा किया, जहां उन्होंने स्थानीय दुकानदारों, तीर्थयात्रियों और गांववासियों से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने यात्रा व्यवस्था और सुविधाओं के बारे में भी जानकारी ली.

माणा बाजार में मंत्री ने स्थानीय उत्पादों की खरीदारी की और डिजिटल पेमेंट के माध्यम से भुगतान किया. स्थानीय लोगों को उन्होंने डिजिटल लेनदेन को बढ़ावा देने के लिए प्रेरित किया और कहा कि इससे व्यापार में पारदर्शिता और सुविधा दोनों बढ़ेंगी.

इसके साथ ही उन्होंने डिजिटल पेमेंट के फायदे बताते हुए अधिक से अधिक लोगों को इसे शुरू करने का आह्वान किया. मंत्री जोशी ने Prime Minister Narendra Modi का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि माणा गांव को देश का पहला गांव बनने का गौरव प्राप्त है. माणा के लोग अपनी संस्कृति, परंपरा और देशभक्ति के लिए पूरे उत्तराखंड में प्रेरणा स्रोत हैं.

मंत्री जोशी ने क्षेत्र में पर्यटन और स्थानीय आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए राज्य Government के निरंतर प्रयासों की बात भी की.

उन्होंने महिलाओं के सशक्तीकरण को लेकर भी बात की और बताया कि राज्य Government महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए विभिन्न योजनाओं पर काम कर रही है. अब तक 1.65 लाख से अधिक महिलाओं को “लखपति दीदी” बनाया जा चुका है, जो राज्य Government के महिला सशक्तीकरण और आजीविका संवर्धन के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है.

इस दौरान मंत्री जोशी ने बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर काम कर रहे श्रमिकों से भी मुलाकात की और उन्हें मिठाई खिलाकर उनका उत्साहवर्धन किया. उन्होंने श्रमिकों के कठिन कार्य को सराहा और कहा कि कठोर परिस्थितियों में भी उनका समर्पण प्रशंसनीय है.

एसएके/एबीएम