बेंगलुरु के चामराजपेट इलाके में गायों पर हिंसा में मंत्री जमीर अहमद खान का हाथ : भाजपा

बेंगलुरु, 13 जनवरी . कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु के चामराजपेट इलाके में सड़क किनारे पड़ी तीन गायों पर हमले के मामले में भाजपा प्रवक्ता भास्कर राव ने स्थानीय विधायक और मंत्री जमीर अहमद खान पर आरोप लगाया है. उन्होंने मंत्री जमीर अहमद पर कब्जा करने की मंशा रखने का आरोप भी लगाया.

भास्कर राव ने सोमवार को से कहा, “यह घटना हिंदुस्तान में कहीं भी नहीं हुई है. गायों के साथ जो क्रूरता की गई है, वह इतिहास में भी पहले कभी नहीं देखी गई. यह सब कुछ विधायक जमीर अहमद खान और उनके समर्थकों का किया हुआ है, क्योंकि वे नहीं चाहते कि वहां गौशाला बन सके. जमीर अहमद खान की नजर उस जमीन पर है. इसके अलावा, पिछले साल फरवरी में चामराजपेट के पास स्थित एक ऐतिहासिक पशुपालन अस्पताल को लेकर भी एक विवाद हुआ था, क्योंकि वह उस करोड़ों की जमीन पर कब्जा करना चाहते थे. हालांकि, हमारे कार्यकर्ताओं ने इस पर सफलता प्राप्त की और अदालत से आदेश लिया कि इस अस्पताल को तोड़ा न जाए.”

उन्होंने आगे कहा कि यह अस्पताल दक्षिण क्षेत्र के पशुओं की देखभाल करता है, जहां सरकारी आंकड़ों के अनुसार ढाई हजार से ज्यादा गाय, बैल, भैंस और छोटे पालतू जानवर आते हैं. यह अस्पताल 100 साल पहले दानी सज्जन राव द्वारा स्थापित किया गया था और मैसूरु के महाराजा ने इसका निर्माण करवाया था. जमीर अहमद खान का इस अस्पताल या जमीन पर कोई अधिकार नहीं है.

भाजपा प्रवक्ता ने कहा, “उनका यह कदम हिंदू भावनाओं के साथ खिलवाड़ है. वह कह रहे हैं कि मैं तीन गाय खरीदकर दे दूंगा, आप इस मामले को भूल जाओ. यह गायों पर हमले को नजरअंदाज करने जैसा है. उन्हें गायों की जिंदगी से मतलब नहीं है. वह नई गाय खरीद कर देने की बात करते हैं.”

उन्होंने कहा, “यह एक गंभीर मामला है और मुख्यमंत्री सिद्दारमैया जमीर अहमद खान का समर्थन कर गलत कर रहे हैं. इससे केवल बेंगलुरु ही नहीं, पूरे राज्य में हिंदुओं के बीच भय का वातावरण पैदा हो सकता है. अगर ऐसा हुआ, तो इसके लिए पूरी तरह से सिद्दारमैया जिम्मेदार होंगे. कानून को काम करने का मौका देना चाहिए और जो दोषी हैं, उनके खिलाफ तुरंत कानूनी कार्रवाई की जानी चाहिए.”

कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु के चामराजपेट इलाके में सड़क किनारे पड़ी तीन गायों को देर रात बदमाशों ने हमला कर उनके थन काट दिए. गायों के पैरों पर चाकू से वार किया गया. फिलहाल गायों का इलाज चामराजपेट पशु चिकित्सालय में इलाज चल रहा है.

पीएसएम/एकेजे