हिमाचल प्रदेश : पांवटा साहिब में मंत्री हर्षवर्धन ने सुनी जन समस्याएं, अधिकारियों को समाधान के द‍िए निर्देश

सिरमौर, 15 अप्रैल . हिमाचल प्रदेश के उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने सोमवार को पांवटा साहिब के लोक निर्माण विभाग विश्रामगृह में लोगों की समस्याएं सुनीं और अनेक मामलों का मौके पर ही निपटारा किया.

सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व वाली कांग्रेस शासित हिमाचल प्रदेश के मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने जनसुनवाई की. यह अवसर लोगों के लिए राहत भरा रहा, क्योंकि उन्हें अपनी समस्याएं सीधे मंत्री के समक्ष रखने का अवसर मिला. इस जनसुनवाई कार्यक्रम में विभिन्न पंचायतों से आए लोगों ने अपने क्षेत्र से जुड़े मुद्दों को रखा, जिनमें सड़क, बिजली, पानी, पेंशन, स्वास्थ्य सुविधाएं और अन्य विकास कार्यों से जुड़ी मांगें प्रमुख रहीं.

मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने मौके पर उपस्थित जिला प्रशासन और संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनता की समस्याओं का समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण समाधान सुनिश्चित किया जाए. उन्होंने कहा, “राज्य सरकार का मुख्य उद्देश्य है कि प्रत्येक व्यक्ति तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचे और कोई भी नागरिक मूलभूत सुविधाओं से वंचित न रहे.”

मंत्री ने बताया कि वह दो दिवसीय सिरमौर प्रवास पर हैं. बीते दिन उन्होंने शिलाई विधानसभा क्षेत्र में भी इसी प्रकार जन समस्याएं सुनीं और उन्हें मौके पर हल किया. उन्होंने कहा, “सरकार लोगों के बीच जाकर, जमीनी स्तर पर संवाद स्थापित कर रही है ताकि वास्तविक समस्याओं को समझा जा सके और नीतियों को और अधिक प्रभावशाली बनाया जा सके.”

उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि प्रदेश सरकार जनकल्याण को सर्वोपरि मानकर कार्य कर रही है और अधिकारियों को यह निर्देश दिए गए हैं कि किसी भी प्रकार की लापरवाही सहन नहीं की जाएगी. उन्होंने कहा, “उनके दौरों का उद्देश्य केवल निरीक्षण नहीं, बल्कि लोगों की वास्तविक समस्याओं को जानना और उन्हें हल करना है.”

इस अवसर पर कई वरिष्ठ अधिकारी, विभागीय प्रतिनिधि और स्थानीय पंचायतों के प्रतिनिधि मौजूद रहे. लोगों ने मंत्री के इस प्रयास की सराहना की और कहा कि इस तरह की जनसुनवाई से आम जनता को अपनी बात रखने का मंच मिलता है और सरकारी तंत्र में विश्वास बढ़ता है.

एससीएच/