मुंबई, 2 जनवरी . जलगांव हिंसा मामले में महाराष्ट्र सरकार में मंत्री गुलाबराव पाटिल ने गुरुवार को से कहा, ” वहां सबकुछ ठीक है. आने वाले दिनों में, मैं खुद वहां जाऊंगा और बैठक लूंगा.”
उन्होंने कहा कि जलगांव में शांति का माहौल है. मैंने सभी से अपील की है कि लोग शांति बनाए रखें. आज शाम पांच बजे पीस कमेटी की बैठक है.
बता दें कि यहां पर 1 जनवरी को जब देश नए साल के जश्न में डूबा था, तब जलगांव जिला स्थित पलाधी गांव में दो गुटों के बीच झड़प हो गई.
कथित तौर पर विवाद तब शुरू हुआ जब शिवसेना मंत्री गुलाबराव पाटिल के परिवार को ले जा रहे वाहन चालक ने हॉर्न बजाया, जिससे लोग नाराज हो गए.
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, कहासुनी मंगलवार साढ़े नौ बजे शुरू हुई जिसके बाद यह विवाद मारपीट में बदल गया और जल्द ही इसने पथराव और आगजनी का रूप ले लिया. गुस्साई भीड़ ने दुकानों और वाहनों में आग लगा दी और पथराव किया.
घटना के बाद जलगांव के विभिन्न इलाकों में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. पुलिस ने इस मामले में 25 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया और करीब 10 लोगों को हिरासत में लिया. एहतियातन 24 घंटे के लिए कर्फ्यू लगाया गया . मामले की जांच जारी है.
उल्लेखनीय है कि महाराष्ट्र सरकार में मंत्री गुलाबराव पाटिल ने गुरुवार को मंत्री पद का पदभार संभाला है.
पदभार संभालने के बाद उन्होंने कहा कि पिछले कार्यकाल के दौरान भी मेरे पास यह विभाग था. अच्छी बात है कि मुझे दोबारा यह विभाग मिला है.
मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे दोनों का यह सपना है कि महाराष्ट्र के हर गांव में महिलाओं को पानी की सुविधा मुहैया कराई जाए. हम उसे दिशा में काम कर रहे हैं और उनके सपने को पूरा करेंगे.
पोर्टफोलियो बंटवारा होने के बाद पदभार संभालने में हुई देरी और नाराजगी पर उन्होंने कहा कि कोई नाराजगी नहीं है. मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने मुझ पर विश्वास दिखाया है और यही वजह है कि मुझे फिर से यह विभाग दिया गया है. जो काम 5 साल में रह गए थे वह जल्द ही पूरे किए जाएंगे.
–
डीकेएम/केआर