तेजस्वी यादव की बातों में दम नहीं : मंत्री अशोक चौधरी

Patna, 18 जून . बिहार Government के हाल ही में आयोगों के गठन को लेकर विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने सवाल उठाए हैं. इस पर अब पलटवार करते हुए बिहार के मंत्री और जदयू के नेता अशोक चौधरी ने कहा कि उनकी बातों में कोई दम नहीं है. वे बातों को अलग मोड़ना चाहते हैं.

बिहार Government के मंत्री अशोक चौधरी ने Prime Minister Narendra Modi के 20 जून के प्रस्तावित बिहार यात्रा को लेकर कहा कि जब भी Prime Minister बिहार आए हैं, कुछ न कुछ बिहार के लिए योजनाओं की घोषणा करके गए हैं. योजना देकर गए हैं. इस बार भी वे आएंगे तो हम लोगों को उम्मीद है कि कुछ न कुछ देकर जाएंगे.

उन्होंने कहा कि बिहार की आर्थिक संपन्नता के लिए बहुत जरूरी है कि केंद्र Government मदद करती रहे. हम लोगों की मांग भी रही है कि केंद्र Government बिहार को मदद करे. ऐसे में केंद्र Government बिहार की बराबर मदद कर भी रही है. Prime Minister मोदी पूरी तरह बिहार की मदद करने में जुटे हुए हैं, जिसे विभिन्न प्लेटफॉर्म पर कहा भी जा रहा है.

उन्होंने आगे कहा कि जहां तक तेजस्वी यादव के आयोग पर सवाल उठाए जाने की बात है, तो इस पर उनको बोलने का क्या अधिकार है? जिनका पूरा परिवार ही इसी में लगा है, उसे बोलने का क्या हक है? आयोग में जो भी गए हैं, वे सब क्वालिफाइड हैं और उनकी अपनी योग्यता है. ये सही है कि कोई किसी का रिश्तेदार है, लेकिन इसमें सबसे ज्यादा जरूरी है कि उनकी भूमिका क्या है? आप लोगों (तेजस्वी यादव) की तो कभी कोई भूमिका ही नहीं रही है.

उन्होंने तेजस्वी यादव को नसीहत देते हुए कहा कि विकास पर चर्चा करें. राजद के दौर में बिहार का क्या विकास था और अब बिहार कहां पहुंच गया है? उनके दौर में क्या होता था? विकास पर चर्चा होगी तो सकारात्मक चर्चा होगी. सही अर्थ में वे लोग विकास के मुद्दों को मोड़ना चाहते हैं.

इधर, बिहार के मंत्री केदार गुप्ता ने तेजस्वी यादव पर पलटवार करते हुए कहा कि तेजस्वी यादव को ट्वीट के अलावा कुछ नहीं आता है. जब बिहार में समस्या आती है तो ये घूमने चले जाते हैं. उन्होंने हालांकि यह जरूर कहा कि लालू यादव ने जरूर मेहनत की थी, लेकिन बाद में उनकी दिशा बदल गई.

Prime Minister मोदी के दौरे पर तेजस्वी यादव के सवाल उठाए जाने पर मंत्री केदार गुप्ता ने कहा कि जितना काम Prime Minister मोदी ने गरीबों के लिए किया है, तेजस्वी तीन काल में भी नहीं कर पाएंगे. ये लोग सिर्फ भीमराव अम्बेडकर की बात करेंगे और उनका अपमान भी करेंगे. अंबेडकर का सच्चा सम्मान भाजपा कर रही है.

एमएनपी/डीएससी