दीपावली मनाने बीकानेर पहुंचे मंत्री अर्जुनराम मेघवाल, कांग्रेस और राहुल गांधी पर बोले तीखे शब्द

बीकानेर, 19 अक्टूबर . दीपावली पर्व के अवसर पर केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल चार दिवसीय प्रवास पर अपने गृह क्षेत्र बीकानेर पहुंचे. नाल एयरपोर्ट पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया. दीपावली का पर्व अपने परिजनों और साथियों के बीच मनाने आए मेघवाल ने पत्रकारों से बातचीत में Political और सामाजिक मुद्दों पर भी खुलकर अपनी बातें रखी.

मेघवाल ने कहा कि बिहार में एनडीए मजबूती से आगे बढ़ रहा है, जबकि इंडिया गठबंधन सीटों के बंटवारे को लेकर गहरे मतभेदों में उलझा है. उन्होंने कहा कि बिहार ने विकास की रफ्तार पकड़ी है और जनता वहां पुनः एनडीए की Government बनाना चाहती है. Prime Minister Narendra Modi के नेतृत्व में देश विकास के नए आयाम छू रहा है और जनता इस विकास यात्रा में एनडीए के साथ है.

उत्तर प्रदेश के संदर्भ में मेघवाल ने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के बाद वहां जनता में धार्मिक और सांस्कृतिक चेतना बढ़ी है. उन्होंने कहा कि Chief Minister योगी आदित्यनाथ जनता की भावनाओं के अनुरूप कार्य कर रहे हैं और इसमें अगर अखिलेश यादव को परेशानी है तो यह उनकी राजनीति का विषय है.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए मेघवाल ने कहा कि वे सिलेक्टिव पॉलिटिक्स करते हैं. जहां भाजपा की Governmentें हैं, वहीं जाकर राजनीति करते हैं और झूठा प्रचार फैलाते हैं.

उन्होंने कहा कि कर्नाटक, बंगाल और Himachal Pradesh में जब दलितों या भाजपा कार्यकर्ताओं पर अत्याचार हुए, तब राहुल गांधी चुप रहे. रायबरेली में अपने परिवार की Political जमीन बचाने में लगे राहुल गांधी जनता की समस्याओं से पूरी तरह दूर हैं.

मेघवाल ने कहा कि कांग्रेस सामाजिक समरसता की व्यवस्था को बिगाड़ने की प्रवृत्ति अपनाए हुए है. कर्नाटक के Chief Minister के बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर पर दिए गए बयान पर उन्होंने कहा कि यह तथ्यों से परे है. कांग्रेस ने 1952 में अंबेडकर को चुनाव हरवाया था, जबकि आज उसी को तोड़-मरोड़कर पेश किया जा रहा है.

पंजाब की स्थिति पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि वहां की कानून व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है और भ्रष्टाचार भी अपने चरम पर है. राज्य Government प्रशासनिक नियंत्रण खो चुकी है.

पीआईएम/एबीएम