![]()
मुरादाबाद, 21 जून . उत्तर प्रदेश Government में मंत्री अनिल कुमार ने Samajwadi Party के नेता एसटी हसन को करारा जवाब दिया है. पूर्व सांसद एसटी हसन ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर ‘वाई-ब्रेक’ को लेकर सवाल उठाए थे. इस पर मंत्री अनिल कुमार ने Samajwadi Party को आड़े हाथों लेते हुए कहा है कि वो लोग सिर्फ हिंदू-मुस्लिम करने में लगे हैं.
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर अनिल कुमार मुरादाबाद में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे थे, जहां मीडिया से बात करते हुए उन्होंने Samajwadi Party पर निशाना साधा.
मंत्री अनिल कुमार ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि एसटी हसन ने योग के ब्रेक और नमाज को लेकर सवाल उठाए हैं. इसमें समय का बड़ा फर्क है. योग की क्रिया सुबह 6 बजे से सुबह 8 बजे तक संपन्न हुई है, जो ऑफिस टाइम भी नहीं होता है. एक नमाज की बात करें तो ईद की नमाज भी सुव्यवस्थित ढंग से कराई जाती है.
अनिल कुमार ने कहा, “एसटी हसन सिर्फ और सिर्फ इस विषय में हिंदू-मुस्लिम का एंगल ढूंढने की कोशिश कर रहे हैं. मुझे लगता है कि टोटल अल्पसंख्यक वोट उनसे खिसक चुका है. मुस्लिम समाज के लोग भी बड़ी संख्या में एनडीए के लिए वोट कर रहे हैं. कुंदरकी के चुनाव में मुस्लिम समाज ने एकतरफा वोट देने का काम किया. इन्हीं बातों का डर Samajwadi Party को सता रहा है. इसलिए वो योग पर ब्रेक के विषय को भी हिंदू-मुस्लिम के नजरिए से देखने का काम कर रहे हैं.”
बता दें एसटी हसन ने योग दिवस से पहले कहा था, “योग एक अच्छी चीज है. योग ऑफिस आने से पहले किया जा सकता है और ऑफिस से जाने के बाद किया जा सकता है. इसके लिए ब्रेक की क्या जरूरत थी? ये कोई इबादत नहीं है, न कोई पूजा हो रही है.”
उन्होंने आगे कहा, “जब मुसलमान जुमे की नमाज के लिए आधे घंटे का ब्रेक मांगता है तो वो नहीं दिया जाता है. योग दिवस को लेकर बेवजह ब्रेक दे दिया गया है. यह दोहरा रवैया नहीं होना चाहिए. सभी के जज्बात का ख्याल रखना चाहिए.”
–
डीसीएच/एबीएम