सिद्धार्थनगर बाढ़ पीड़ितों को मंत्री एके शर्मा ने बांटी राहत सामग्री

सिद्धार्थनगर (उत्तर प्रदेश), 27 जुलाई . उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जिले में सांसद जगदम्बिका पाल की अगुवाई में राज्य के नगर विकास और ऊर्जा मंत्री ए.के. शर्मा ने शनिवार को बाढ़ पीड़ितों को राहत सामग्री का वितरण किया.

विकासखंड जोगिया के मरवटिया में इस कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी राजा गणपति आर. ने बताया कि जिले के कुल 350 गांव बाढ़ से प्रभावित हैं. जिला प्रशासन की ओर से प्रभावितों को हर प्रकार की मदद उपलब्ध कराई गई है. अब तक छप्पन हजार बाढ़ राहत किट का वितरण हो चुका है.

जिले के प्रभारी मंत्री ए.के. शर्मा ने कहा कि जनपद के बाढ़ पीड़ितों में बाढ़ राहत सामग्री का वितरण किया गया. इससे पहले की सरकारों में बाढ़ पीड़ितों के लिए राहत सामग्री के नाम पर खानापूर्ति होती रही, लेकिन हमारी सरकार इस आपदा काल में पूरी तत्परता के साथ लोगों की मदद के लिए संकल्पित है. यह पूरा जिला बाढ़ से प्रभावित था. पांच तहसीलें प्रभावित थीं. लगभग 350 गांव बाढ़ की जद में थे, जिसमें 150 गांव पूरी तरह से जलमग्न हो गए थे.

उन्होंने कहा कि राहत सामग्री के साथ खाने-पीने की चीजें बांटी गई हैं. मैं उम्मीद करता हूं कि जैसे-जैसे स्थितियां सामान्य होंगी, आम लोगों का जीवन पटरी पर लौटेगा. शासन और प्रशासन पूरी तरह से मानवीय जीवन की बुनियादी सुविधाओं को बहाल करने में जुटा हुआ है.

एकेएस/एकेजे