Thursday , 30 March 2023

मिनी बस ने बाइक सवार चाचा- भतीजे को कुचला, दोनों की मौत

सिकंदरा| अस्पताल पहुंचाती पुलिस. - Dainik Bhaskar

दौसा .सिकंदरा अलवर-सिकंदरा मेगा हाईवे पर रविवार रात करीब 7 बजे सिकंदरा चौराहे की ओर से आ रही एक मिनी बस ने सामने से आ रहे बाइक सवार चाचा-भतीजे को कुचल दिया. इससे दोनों की मौत हो गई.

छोकरवाड़ा के आगर का बास निवासी हरिराम बैरवा (60) अपने भतीजे कैलाश बैरवा (43) के साथ बाइक पर सवार होकर बांदीकुई की ओर से सिकंदरा चौराहे की तरफ जा रहा था. इस दौरान लकड़ी मंडी के समीप सामने से आ रही मिनी बस ने दोनों को कुचल दिया. सूचना मिलते ही लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से दोनों को राजकीय अस्पताल सिकंदरा पहुंचाया. जहां दोनों को मृत घोषित कर दिया.

Check Also

एक्शन में आईजी, देर संभाग में करवाई नाकाबंदी:अपराधियों-तस्करों में डर पैदा करने देर रात करवाई हथियारबंद नाकाबंदी

संगठित अपराध और वांटेड अपराधियों को पकड़ने के लिए जोधपुर रेंज आईजी जयनारायण शेर ने …