किश्तवाड़, 22 अप्रैल . जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में मिंधल यात्रा के दौरान सड़क धंसने और पत्थर गिरने की समस्या से श्रद्धालु परेशान हैं. नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता मूल राज राठौड़ ने समाचार एजेंसी को बताया कि भारी विस्फोट और निर्माण कार्यों के कारण सड़क खराब हो रही है. प्रशासन और निर्माण कंपनी ने दो दिन में सड़क को ठीक करने का आश्वासन दिया है.
राठौड़ ने बताया कि मिंधल यात्रा के लिए श्रद्धालु 100 से 150 रुपए किराया देकर गाड़ियों से किश्तवाड़ पहुंच रहे हैं. लेकिन सड़क धंसने और ऊपर से पत्थर गिरने की वजह से उनकी यात्रा में बाधा आ रही है. पिछले साल भी यात्रा शुरू होने पर ऐसी ही समस्याएं सामने आई थीं. इस साल भी सड़क की स्थिति खराब होने से राजमार्ग प्रभावित हुआ है.
उन्होंने कहा कि थोड़ी-सी सड़क धंसने से राजमार्ग पूरी तरह बंद नहीं होगा.
राठौड़ ने प्रशासन की तारीफ करते हुए बताया कि तहसीलदार नाक्सनी और अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया. प्रशासन ने दो दिन के अंदर सड़क को ठीक करने का वादा किया है. रात के समय भारी मशीनरी लगाकर मरम्मत का काम शुरू कर दिया गया.
राठौड़ ने कहा कि सड़क धंसने का कारण निर्माण कंपनियों द्वारा किया जा रहा भारी विस्फोट है, जिससे सड़क कमजोर हो जाती है.
उन्होंने निर्माण कंपनी बिकन इंजामिया की भी सराहना की, जिसके प्रयासों से किश्तवाड़ का सड़क मार्ग हिमाचल से जुड़ा है.
राठौड़ ने बताया कि पहले लोग राशन और सामान पीठ पर ढोकर ले जाते थे, लेकिन बिकन के प्रोजेक्ट्स ने क्षेत्र की कनेक्टिविटी में सुधार किया.
उन्होंने जोर दिया कि सड़क निर्माण जरूरी है, लेकिन यात्रियों के लिए सड़क का सुचारू रहना भी उतना ही महत्वपूर्ण है. बिकन ने प्राथमिकता के आधार पर मरम्मत शुरू की और दो दिन में सड़क बहाल करने का भरोसा जताया.
राठौड़ ने प्रशासन और कंपनी से अपील की कि भविष्य में ऐसी समस्याओं से बचने के लिए बेहतर योजना बनाई जाए. मिंधल यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं ने भी प्रशासन से जल्द से जल्द सड़क ठीक करने की मांग की है. प्रशासन और निर्माण कंपनी की सक्रियता से उम्मीद है कि जल्द ही यात्रा फिर से सुगम हो जाएगी.
–
एसएचके/एकेजे