प्रयागराज, 25 फरवरी . महाकुंभ में संगम पर आस्था की डुबकी लगाने वालों की भीड़ कम होने का नाम नहीं ले रही है. मेला अब अपने समापन की ओर बढ़ रहा है और सभी प्रमुख स्नान पर्व समाप्त हो चुके हैं, लेकिन इसके बावजूद महाकुंभ में आने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. इस बीच उत्तर प्रदेश के भाजपा अध्यक्ष अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी और कई अन्य नेताओं ने से बातचीत के दौरान महाकुंभ 2025 को लेकर बयान दिया.
भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि महाकुंभ का आयोजन जिस प्रकार हुआ है ये सभी ने देखा है. करोड़ों लोगों ने संगम में आस्था की डुबकी लगाई है. यही परंपरा है, यही विरासत है और यही आस्था है.
भाजपा नेता विजय गोयल ने कहा कि 62 करोड़ लोग डुबकी लगा चुके हैं. तीन करोड़ लोग महाशिवरात्रि में डुबकी लगाएंगे. यह महाकुंभ अद्भुत व्यवस्था के साथ आयोजित हुआ है. मैं इसके लिए सीएम योगी आदित्यनाथ को धन्यवाद देना चाहता हूं. देखिए, कुंभ को लेकर राजनीति करने वाले लोग चुप नहीं रह सकते, उन्हें कुछ न कुछ बोलना ही है. लेकिन मुझे लगता है कि इतनी शानदार व्यवस्था के लिए सभी को सीएम योगी का धन्यवाद करना चाहिए.
वहीं, कैलाश गहलोत ने कहा कि आज सह परिवार संगम में डुबकी लगाने आए है. यहां की व्यवस्था बहुत-बहुत अच्छी है, कोई समस्या नहीं है.
कुंभ डीआईजी वैभव कृष्ण ने कहा कि कल महाशिवरात्रि है और उससे पहले भीड़ बढ़ रही है. हम लोग भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. महाकुंभ का यह आखिरी स्नान है, इसके बाद मेले का समापन हो जाएगा. 27 फरवरी को मुख्यमंत्री आएंगे. उसके बाद भी अगर भीड़ आती है, तो स्थिति के हिसाब से व्यवस्था की जाएगी.
–
एफजेड/