मिल्कीपुर उपचुनाव हार रही है सपा, रच रही प्रपंच : संजीव सिंह

अयोध्या, 8 फरवरी . अयोध्या के मिल्कीपुर उपचुनाव की मतगणना से पहले आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला शुरू हो गया है. समाजवादी पार्टी के आरोपों पर अयोध्या के भाजपा जिलाध्यक्ष संजीव सिंह ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि सपा जब हारती है, तो सिर्फ ठीकरा फोड़ती है.

अयोध्या के भाजपा जिलाध्यक्ष संजीव सिंह ने कहा, “भाजपा का कार्यकर्ता हमेशा सुशासन में विश्वास रखता है. उनका विश्वास है कि संवैधानिक संस्थाओं को मजबूत रखा जाए. जब विपक्षी दल जीतता है तो जश्न मनाता है और हारने पर सिर्फ ठीकरा फोड़ता है. जब सपा सरकार में थी तो उनकी (अखिलेश) पत्नी निर्विरोध सांसद चुनी गई थीं. सभी जानते हैं कि वह सांसद कैसे बनीं, तब उन्होंने सरकार पर सवाल क्यों नहीं उठाए. आज जब वह हारने जा रहे हैं तो चुनाव आयोग पर सवाल उठा रहे हैं.”

उन्होंने आगे कहा, “सपा का प्रपंच है कि वह गुमराह करने वाली बात को जनता तक पहुंचाएं. मुझे लगता है कि जनता उनको आज बेनकाब करेगी और मेरा मानना है कि कमल खिलेगा.”

अयोध्या की मिल्कीपुर विधानसभा पर हुए उपचुनाव के लिए मतगणना सुबह 8 बजे शुरू होगी. मतगणना के मद्देनजर राजकीय इंटर कॉलेज में कड़ी सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं. राजकीय इंटर कॉलेज में बने मतगणना केंद्र पर सीसीटीवी कैमरों से नजर रखी जा रही है.

बताया जा रहा है कि मतगणना के लिए 14 टेबल लगाई गई हैं. साथ ही मतगणना के लिए 76 कर्मचारियों की 19 टीमें लगाई गई हैं, जबकि चार टीमों को रिजर्व रखा गया है. इसके अलावा एक पर्यवेक्षक, एक माइक्रो पर्यवेक्षक, एक सहायक गणक और एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की भी तैनाती की गई है.

मिल्कीपुर के विधायक अवधेश प्रसाद के अयोध्या से सांसद बन जाने के बाद यह सीट रिक्त हुई थी. यहां पर उपचुनाव हुआ है. सपा ने यहां से अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद को उतारा था. भाजपा ने चंद्रभानु पासवान को मैदान में उतारा. इन दोनों उम्मीदवारों के बीच कड़ा मुकाबला बताया जा रहा है.

एफएम/केआर